Alwar लोकसभा चुनाव में सिर्फ 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग ही अपने घर से वोट डाल सकेंगे
40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता पर भी होम वोटिंग होगी : केंद्रीय चुनाव आयोग ने उन दिव्यांग लोगों को भी होम वोटिंग के लिए चुना है, जिनकी दिव्यांगता का प्रतिशत 40 से ज्यादा है। बूथ तक वह नहीं पहुंच पाएंगे। प्रशासन के सर्वे में ऐसे लोगों की संख्या 1171 आई है। ये घरों पर ही वोट डालेंगे। प्रशासन होम वोटिंग के लिए 25 से ज्यादा टीमें लगाएगा। होम वोटिंग की मतगणना भी सबसे पहले होगी।
होम वोटिंग दो फेज में होगी : होम वोटिंग का शेड्यूल जारी हो गया है। पहले चरण में 5 से 13 अप्रेल व दूसरे चरण में 14 से 21 अप्रेल तक रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि प्रथम फेज में 26 मार्च व द्वितीय फेज में 2 अप्रेल तक बीएलओ इन मतदाताओं का डेटा तैयार करेंगे। 18 मार्च को राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक होगी। संबंधित वोटरों से फार्म भरवाए जाएंगे। वीडियोग्राफी के साथ मतदान प्रक्रिया होगी।
ये हैं आयुवार वोटर
आयु वर्ग मतदाता का प्रतिशत मतदाता
18-19 127308
20- 29 724193
30- 39 643708
40- 49 383357
50- 59 398741
60- 69 265564
70- 79 135915
80 से ज्यादा 59993