Aapka Rajasthan

Alwar सरसों के नमूनों की अलग-अलग जांच में कहीं तेल की मात्रा अधिक तो कहीं कम दिखाई

 
Alwar सरसों के नमूनों की अलग-अलग जांच में कहीं तेल की मात्रा अधिक तो कहीं कम दिखाई

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर कृषि उपज मंडी में सरसों में तेल की मात्रा कम बताकर किसानों से धोखा हो रहा है। किसानों को इसकी भनक भी नहीं है। जिम्मेदार भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करते। सरसों का भाव तेल की मात्रा देखने के बाद तय होता है। सरसों की जांच के लिए कृषि उपज मंडी परिसर में मंडी समिति की एक सरकारी लैब है। एक लैब केडलगंज व्यापारिक संचालन समिति की है। इनमें तेल की मात्रा की मुफ्त जांच की जाती है। इनके अलावा मंडी के बाहर निजी लैब हैं, जहां शुल्क लेकर जांच होती है।

सरसों के एक ही सैंपल की कृषि मंडी परिसर की दोनों लैब और बाहर की दो निजी लैब पर जांच कराई तो बड़ा अंतर सामने आया। केडलगंज व्यापारिक संचालन समिति की लैब अन्य तीनों लैब की तुलना में सरसों में तेल का प्रतिशत कम बता रही है। हालांकि समिति किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार कर रही है।  बता दें कि सरसों में तेल की मात्रा एक प्रतिशत घटने पर किसान को भाव 100 रुपए प्रति क्विंटल तक कम मिलते हैं। मंडी में इन दिनों औसतन 4700 क्विंटल सरसों की आवक रोजाना हो रही है। अगर यह माना जाए कि इसमें से 2000 क्विंटल सरसों को लैब की एक प्रतिशत कम तेल वाली रिपोर्ट के आधार पर किसान रोजाना बेचते हैं, तो उन्हें दो लाख रुपए तक का नुकसान उठाना पड़ता है।