Aapka Rajasthan

Alwar में चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटकर 87 हजार रुपये निकाले, केस दर्ज

 
Alwar में चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटकर 87 हजार रुपये निकाले, केस दर्ज 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम काटकर उसमें रखे 87,900 रुपए निकाल लिए। पैसे निकालने के एटीएम में आग लगा दी। ये पूरी वारदात बदमाशों ने एक घंटे में अंजाम दी। मामला अलवर के रामगढ़ कस्बे का है। जहां रात 12.30 बजे बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। मामले में एटीएम संचालक ने रामगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है।

एक घंटे में वारदात को दिया अंजाम

थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि एटीएम संचालक हरीश पुत्र रोहिताश जाटव ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसने कस्बे के बस स्टैंड के पास दुकान किराए पर लेकर हिताची कंपनी का ऑल बैंक एटीएम लगा रखा है। रात 12.30 बजे दो बदमाश एटीएम के पास आते हैं। एक बदमाश बाहर रहकर आसपास निगरानी करता है। वहीं दूसरा बदमाश एटीएम के अंदर घुस जाता है और शटर गिरा देता है। इसके बाद गैस कटर से एटीएम काटकर उसमें रखे 87,900 रुपए निकाल लिए। पैसे निकालने के बाद बदमाश ने एटीएम में आग लगा दी। ये पूरा घटनाक्रम एटीएम के सामने स्थित कॉ-ऑपरेटिव सोसाइटी के सीसीटीवी में भी कैद हुआ है।

23 फरवरी को डाले थे एक लाख रुपए

हरीश ने बताया कि 23 फरवरी को सुबह 9 बजे उसने एटीएम में 1 लाख रुपए डाले थे। एटीएम में 600 रुपए पहले से थे। इस दिन एक ट्रांजेक्शन में 4200 रुपए निकले, वहीं 24 फरवरी को किसी ने 8500 रुपए निकाल थे। उसके बाद एटीएम में 87900 रुपए बचे हुए थे। इस पूरी घटना में उसे करीब 2.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। थानाधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी देख रही है। एटीएम में लगे सीसीटीवी के भी फुटेज मंगवाएं गए है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।