Aapka Rajasthan

Alwar जयपुर, दिल्ली मार्ग पर फिर शुरू हुई अवैध प्लाटिंग

 
Alwar जयपुर, दिल्ली मार्ग पर फिर शुरू हुई अवैध प्लाटिंग

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर नगर विकास न्यास ने पहले अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की, लेकिन अब फिर से जयपुर, दिल्ली मार्ग पर शुरू हो गई। ऐसा भी नहीं है कि यूआईटी को इसकी भनक नहीं है, लेकिन कार्रवाई करने वाले आगे नहीं बढ़ रहे। यूआईटी स्टाफ की कमी को आगे रखता है लेकिन इंजीनियरों की टीम जाकर निर्माण रुकवा सकती है और कार्रवाई भी हो सकती है।

यहां हो रही है अवैध प्लाटिंग: कटी घाटी, भूगोर बाइपास क्षेत्र में इस समय अवैध प्लाटिंग चल रही है। इस क्षेत्र में मंदिर माफी और कृषि की जमीन है। उसी को प्लॉट काटकर बेचा जा रहा है। इसकी शिकायतें सरकार तक पहुंच रही हैं लेकिन यूआईटी एक्शन नहीं ले पा रही है। जयपुर से लेकर दिल्ली मार्ग ये बदस्तूर है। बहरोड़ मार्ग पर यूआईटी की ओर से अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई लेकिन वहां भी कार्य चल रहा है। अवैध प्लाटिंग के चक्कर में लोग आ रहे हैं। भूखंड खरीद रहे हैं। कटी घाटी से आगे का एरिया ज्यादा घिरता जा रहा है।

प्रशासन ने नहीं किया ये काम

यूआईटी की ओर से करीब 8 माह पहले ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। उस समय 250 बीघा जमीन को सिवायचक करने के लिए कहा गया। प्रशासन को यूआईटी ने प्रस्ताव भिजवाया लेकिन अफसर बिल्डरों की जमीन को सरकारी रेकॉर्ड में दर्ज नहीं कर पाए। यदि ये जमीन सरकारी रेकॉर्ड में आती तो बिल्डरों में खौफ होता। प्रभारी सचिव प्रतिक जुईकर का कहना है कि वह इस क्षेत्र में टीम भेजकर जांच कराएंगे।