Aapka Rajasthan

Alwar एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में पति-पत्नी व बेटे की मौत, 4 घायल

 
Alwar एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में पति-पत्नी व बेटे की मौत, 4 घायल

अलवर न्यूज़ डेस्क, दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी व बेटे की मौत हो गई, वहीं बहन-बहनोई, भांजे-भांजी सहित चार लोग घायल हो गए। बड़ौदामेव थाना पुलिस ने बताया कि सोनीपत निवासी कमल पुत्र बृजपाल अपनी बहन की शादी की सालगिरह के मौके पर अपनी पत्नी अनुष्का, बेटे विभान, बहन पूजा, बहनोई राजकुमार और भांजे-भांजी को कार से मेहन्दीपुर बालाजी के दर्शन कराने ले जा रहे थे। सुबह करीब सात-आठ बजे एक्सप्रेस वे पर खोरपुरी पुलिया के पास चालक को नींद की झपकी आने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और पलटते हुए पुलिया के बीच में फंस गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इनकी हुई मौत : दुर्घटना में 29 वर्षीय कमल पुत्र बृजपाल निवासी सोनीपत व उसकी पत्नी अनुष्का, तथा 2 वर्षीय बेटे विभान उर्फ चिंकू पुत्र कमल की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर एक्सप्रेस-वे कर्मचारी, स्टाफ एवं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों और घायलों को गाड़ी से निकाला।

ये हुए घायल : दुर्घटना में मृतक कमल की बहन 38 वर्षीय पूजा पत्नी राजकुमार, 40 वर्षीय बहनोई राजकुमार पुत्र कुन्दनलाल, 3 वर्षीय दीवांशी पुत्री राजकुमार, 2 वर्षीय रूद्राक्ष पुत्र राजकुमार गभीर घायल हो गए। घायलों को पुलिस की ओर से बड़ौदामेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखकर उन्हें अलवर के लिए रेफर कर दिया। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई और शवों को स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। बाद में परिजनों के आने पर अपराह्न बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।