Aapka Rajasthan

Alwar जिले के रामगढ़ में बारिश व आंधी से गिरा मकान, दादा व दो पोते जख्मी

 
Alwar जिले के रामगढ़ में बारिश व आंधी से गिरा मकान, दादा व दो पोते जख्मी

अलवर न्यूज डेस्क, रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कोटा खुर्द में रात्रि में आई तेज आंधी तूफान और बारिश की चपेट में आने से पक्का मकान गिर गया। मकान में गरीब बुजुर्ग व्यक्ति मुनीर खान अपने दो पोतो शोएब और मोहिन के साथ सोया था। अचानक तेज आंधी तूफान और बारिश का कहर ऐसा पड़ा कि अचानक मकान गिरने से तीनों छत के नीचे दब गए।

पूरा मकान ढहने से गरीब का आशियाना बिखर गया। घटना रात 4 बजे की है, जैसे ही मकान गिरने का शोर-शराबा हुआ तो पास में रह रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद छत के नीचे दवे तीनों लोगों को बाहर निकाल रामगढ़ हॉस्पिटल लेकर भागे। जहां से उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया।
जहां उनका इलाज जारी है। वृद्ध व्यक्ति मुनीर खान के गंभीर चोट लगी है। जिसकी पसली टूट चुकी है और सिर में गंभीर चोट है। जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बाकी घायल दोनों पोतो के हाथ पैर फैक्चर हुए हैं। इसलिए हॉस्पिटल से दोनों को छुट्टी मिल चुकी है। घटना की सूचना पर एसडीएम अमित कुमार वर्मा ने हल्का पटवारी से मौके की रिपोर्ट मांगी।