Alwar खैरथल-तिजारा में आज भारी बारिश की चेतावनी
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर पांचवे दिन भी लगातार जारी रही बारिश से पूरे जिले में जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को जिले में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने 13 अगस्त को खैरथल-तिजारा जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक विद्यार्थियों का अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश की पालना नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
भारी बारिश से जलभराव की आशंका के मद्देनजर सोमवार को कलेक्टर ने खैरथल में ड्रेनेज, जल भराव क्षेत्र, क्षतिग्रस्त रोड तथा किशनगढ़ बास क्षेत्र के अतिवृष्टि प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने हुसैनपुर, रेलवे फाटक 92, खातीवाड़ा, सैनी मोहल्ला में जल जमाव की स्थिति देखी। किशनगढ़बास रोड नाले की गाद निकालने के निर्देश दिए। इस्माइलपुर रोड के मरम्मत हेतु प्रस्ताव भेजने को कहा। ग्राम पंचायत जिलोता के गांव श्यामाका स्थित आदर्श अमृत सरोवर पर सावधानी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहनोली, इस्माइलपुर, गंज रोड, किशनगढ़ बास मार्केट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मूलचंद लूणिया, आयुक्त नगर परिषद श्याम बिहारी गोयल, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग भूरी सिंह आदि मौजूद रहे।
नदी-तालाबों में उतरने से बचें, इमरजेंसी नंबर जारी: जिला कलेक्टर ने वर्षा के दौरान आमजन को बिजली के पोलों से दूर रहने एवं वर्षा के दौरान नदी, तालाब, जोहड़ पर जाकर पिकनिक मनाते समय पानी में ना उतरने की अपील की है। उन्होंने बताया कि वर्षा के कारण कोई अनहोनी या समस्या उत्पन्न होने पर जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष टेलीफोन नंबर 01460298205 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
