नया बस स्टैंड से लेकर क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी तक Alwar को मिली करोड़ों की सौगातें, इस वायरल वीडियो में देखे सभी एलान
राजस्थान विधानसभा में पेश बजट में अलवर जिले को कई सौगातें मिली हैं। बजट में अलवर को स्वच्छ एवं हरित इको सिटी बनाया जाएगा। केंद्र की स्मार्ट सिटी की तर्ज पर अलवर के शहरी क्षेत्र को स्वच्छ एवं हरित इको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। 25 करोड़ रुपए की लागत से अलवर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जलापूर्ति सुविधाएं विकसित करने का कार्य किया जाएगा। अलवर में बाणगंगा एवं रूपारेल नदियों को बीसलपुर बांध से जोड़ने संबंधी कार्य की चरणबद्ध तरीके से डीपीआर बनवाने की घोषणा की गई है।
2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से अलवर-बहरोड़ टू-लेन सड़क से फोर-लेन सड़क बनाई जाएगी। अलवर शहर में हनुमान चौक के पास पीपीपी पर 60 करोड़ रुपए की लागत से नया बस स्टैंड बनाने की स्वीकृति दी गई है। अलवर में सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट बनाया जाएगा। साथ ही राज्य में रात्रि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलवर सहित अन्य जिलों के प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं हेरिटेज स्मारकों पर आवश्यक आधारभूत ढांचे के उन्नयन के साथ ही विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने की घोषणा की है। अलवर में 15 करोड़ रुपए की लागत से डिजिटल तारामंडल स्थापित करने तथा जिले के विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की घोषणा की। सरिस्का में आधारभूत सुविधाओं के विकास की घोषणा तथा बाघ संरक्षित क्षेत्रों के अतिरिक्त वन्यजीव अभ्यारण्यों, संरक्षण रिजर्वों एवं प्रादेशिक वन क्षेत्रों में प्री-बेस बढ़ाने के लिए 30 करोड़ रुपए की लागत से 20 प्री-बेस आवर्धन बाड़े स्थापित किए जाएंगे। अलवर में मूसीरानी छत्री के जीर्णोद्धार एवं जीर्णोद्धार की घोषणा की। अलवर में बालिका सैनिक स्कूल स्थापित करने की घोषणा की।
विधायक जनसुनवाई केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। अलवर में नया दुग्ध प्लांट स्थापित करने की घोषणा की। एनसीआर व एनसीएपी शहरों के लिए एंटी स्मॉग गन, स्मॉग टावर, गॉबलर मशीन, मैकेनिकल रोड स्वीपर व एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन से संबंधित कार्य करवाने की घोषणा। राम जल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी) को धरातल पर लाने का कार्य शुरू किया गया। कठूमर में 132 केवी जीएसएस के निर्माण की घोषणा। मेवात क्षेत्र के लिए विकास परियोजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा। 40 करोड़ रुपए की लागत से हल्दीना-निठारी-जमालपुर-खेड़ला-रामपुरा-खेड़ली पिचनोट-खोरेड़ा-बिजवाड़-मोहब्बतपुर-कल्याणपुरा-अल्लाहपुर तक एनएच-248ए (37.5 किमी) के सड़क निर्माण कार्य की घोषणा। कठूमर के गांव हलीना से बड़ौदामैव तक 40 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य करवाया जाएगा। एनएच-248ए को भूगोर तिराहा से हनुमान चौक तक 50 करोड़ रुपए की लागत से दो लेन से चार लेन का बनाया जाएगा।
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की लागत से डेरा से जामडोली होते हुए सपड़ावली तक सड़क का निर्माण, 2 करोड़ रुपए की लागत से अंबेडकर नगर से परबेणी तक तारकोल सड़क का निर्माण, 1 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से पाली स्कूल से गांव परबेणी तलाई तक तारकोल सड़क का निर्माण, 14 करोड़ रुपए की लागत से रैणी से माचाड़ी तक सड़क का निर्माण, 5 करोड़ रुपए की लागत से महुआ-पालखड़ी-सावाड़ी एनएच-248ए सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की घोषणा। 13 करोड़ की लागत से अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे (एसएच-25 से किशनगढ़बास-कोटकासिम (एसएच-109) वाया भिंडूसी-गहनकर-गोठड़ा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य की घोषणा। 10 करोड़ की लागत से अलवर में कृषि भूमि पर बसी स्वीकृत कॉलोनियों में सीसी सड़कों का निर्माण।
1 करोड़ की लागत से ढाकपुरी से हल्दीना तक सड़क निर्माण, 68 लाख की लागत से बेरावास खुर्द से जोड़िया तक सड़क निर्माण। 15 लाख की लागत से थानागाजी व अन्य जिलों में 30 सड़कों पर विकास कार्य होंगे। लक्ष्मणगढ़ में सीवरेज व ड्रेनेज के विकास कार्य की घोषणा। अलवर न्यास योजना अरावली विहार फेज प्रथम, द्वितीय व अंबेडकर नगर ब्लॉक एम, एन में सीवरेज व ड्रेन संबंधी कार्य की घोषणा। अलवर में 200 फीट बाईपास, तिजारा रोड व दिल्ली रोड पर ड्रेन व ड्रेनेज का निर्माण कार्य। नए औद्योगिक क्षेत्र कठूमर में औद्योगिक पार्क/क्षेत्र व आधारभूत कार्य करवाने की घोषणा।
किया गया। गरबा जी मंदिर एवं लालदास जी मंदिर अलवर में जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य करवाने की घोषणा। रूसी रानी (डबकन) अलवर में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्य करवाए जाएंगे। रामगढ़ में उच्च एवं विद्यालयी शिक्षण संस्थाओं से संबंधित विकास कार्य करवाने की घोषणा। थानागाजी के किशोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा। मोलिया, सौंखरी, खेड़ा महमूद, चिड़वाई, दिवाकरी एवं रूपबास के उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्रमोन्नत करने की घोषणा।
कठूमर के टिटपुरी में उप केंद्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा। अलवर के मुंगस्का में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (यूएएएम) स्थापित करने की घोषणा। अंबेडकर छात्रावास खेड़ली में विकास कार्य करवाए जाएंगे। अलवर शहर में पुलिस चौकी अखैपुरा को पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने की घोषणा। सिलीसेढ़ में जल सहयोग के लिए पीपीपी मोड पर आवश्यक कार्य करवाए जाएंगे। थानागाजी में रोडवेज बस स्टैण्ड से संबंधित कार्य कराने की घोषणा।
