Aapka Rajasthan

Alwar अस्पताल में जांच से लेकर दवा तक मरीजों को झेलनी पड़ रही दोहरी मार

 
Alwar अस्पताल में जांच से लेकर दवा तक मरीजों को झेलनी पड़ रही दोहरी मार
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  में राजकीय मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद भी मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर कोई काम नहीं हो सका है। ऐसे में जांच से लेकर उपचार तक मरीज को कई घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। हालात यह है कि अस्पताल आने पर मरीज को पहले दवा पर्ची के लिए कतार में लगना पड़ता है। इसके बाद चिकित्सक को दिखाने, फिर जांच के लिए और आखिर में दवा लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में इलाज के दौरान मरीज को दोहरी पीड़ा झेलनी पड़ रही है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

दवाओं के लिए मरीजों को करनी पड़ रही मशक्कत: जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 2800 से 3000 मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। इसके साथ ही अस्पताल की आईपीडी भी करीब 180 से 200 मरीजों को रहती है। वहीं, सामान्य, जनाना व शिशु अस्पताल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत 16 दवा वितरण केन्द्र स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से 14 दवा वितरण केन्द्रों का ही संचालन किया जा रहा है। ऐसे में मरीजों की संख्या अधिक होने से उन्हें दवा के लिए कई घंटे तक कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।

कहां कितने दवा वितरण केन्द्र संचालित

सामान्य अस्पताल में 11, जनाना अस्पताल में 1 और शिशु अस्पताल में 2 नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र संचालित हैं। इसमें से सामान्य अस्पताल में 2 व शिशु अस्पताल में एक दवा वितरण केन्द्र का संचालन 24 घंटे किया जा रहा है। जबकि महिला अस्पताल में सुबह 8 से रात 8 बजे तक दो पारियों में नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र संचालित है। वहीं, शिशु अस्पताल के दो दवा वितरण केन्द्रों में से एक दवा वितरण केन्द्र अधिकांश समय बंद ही दिखाई देता है। इसके कारण आमजन को दवा के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। मरीजों की सुविधा को देखते हुए नि:शुल्क दवा वितरण काउंटर जल्द बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए उच्च स्तर पर प्रक्रिया जारी है। जल्द ही मरीजों को इनका लाभ मिल सकेगा।