Aapka Rajasthan

Alwar गेट तोड़ने वालों में पूर्व विधायक जाटव के लोग भी शामिल, कार्रवाई की मांग

 
Alwar गेट तोड़ने वालों में पूर्व विधायक जाटव के लोग भी शामिल, कार्रवाई की मांग 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार्यालय का गेट तोड़ने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें से एक आरोपी को नेता प्रतिपक्ष जूली ने पूर्व विधायक जयराम जाटव का कार्यकर्ता बताया है। जिसके ऑफिस के उद्घाटन का फोटो भी जारी किया है। हालांकि इस मामले में पूर्व विधायक का कहना है कि ऑफिस तोड़ने से उसके किसी कार्यकार्ता को कोई मतलब नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कार्यालय के गेट स्कॉर्पियो गाड़ी से तोड़े गए हैं। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मुख्य आरोपी वीरू जयराम जाटव का कार्यकर्ता है। जिसको विधानसभा चुनाव में भी जयराम जाटव के साथ कई बार देखा गया। रैलियो में और कुछ दिन पूर्व ही जयराम जाटव ने वीरू के रेस्टोरेंट का भी उद्घाटन किया था। जिसके फोटो भी सामने आए हैंं। मतलब यह सोची समझी साजिश भी हो सकती है। इस मामले में पुलिस को गहनता से जांच करने की जरूरत है। मुझे शक है कि तोड़ फोड जयराम जाटव ने ही करवाई है। लगता है कि जयराम जाटव को हार पच नहीं रही है।

ये चार आरोपी गिरफ्तार

निलेश उर्फ वीरु पुत्र धारा सिंह उम्र 21 साल निवासी खुदनपुरी थाना वैशाली नगर, भूपेन्द्र सिंह उर्फ भूपी पुत्र जयसिंह को जाटव उम्र 24 साल निवासी खुदनपुरी थाना वैशाली नगर, शोएब खान पुत्र जफरूदीन उम्र 20 साल निवासी अमनपुर थाना तिजारा जिला खैरथल तिजारा, सौरभ मीना पुत्र रतनलाल मीना जाति मीना उम्र 19 साल निवासी बी-8 मालवीय नगर श्रीराम कॉलोनी थाना है। इन चार में से निलेश उर्फ वीरु पुत्र धारा सिंह जयाराम जाटव का कार्यकर्ता है। इस मामले में पूर्व विधायक जयराम जाटव का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष के आरोप गलत है। उनके साथ बहुत लोग रहते हैं। किसी ने गलत किया होगा तो जांच में सामने आ जाएगा।