Aapka Rajasthan

Alwar बाघिन को देख घबरा गया वनकर्मी, गिरा, पैर फ्रैक्चर

 
Alwar बाघिन को देख घबरा गया वनकर्मी, गिरा, पैर फ्रैक्चर
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर   सरिस्का के तालवृक्ष रेंज में शिकार को बाघिन के हमले से बचने के चक्कर में एक वनकर्मी के पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना उस समय घटीए जब बाघिन एक सांभर का शिकार कर उसे खाने की तैयारी कर रही थी।घटना सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे की है। बाघिन एसटी.12 ने सांभर का शिकार किया था और झाड़ियों के पीछे बैठकर बाघिन उसे खाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान टाइगर ट्रैकिंग पार्टी में कार्यरत मनोज कुमार नागा वनपाल व फील्ड असिस्टेंट छीतर गुर्जर ट्रैकिंग करते हुए झाड़ियों की ओर पहुंचे तो उनका सामना बाघिन से हो गया। घबराए वन्यकर्मी वहां से दौड़ लिए। कुछ दूरी तक बाघिन भी आई। वन्यकर्मियों को लगा की बाघिन उनका शिकार कर सकती हैए इसलिए तेजी से बाइक की ओर दौड़ रहे थे। उसी दौरान फील्ड असिस्टेंट छीतर गुर्जर का गड्ढे में पैर चला गया। वह घायल हो गया। उन्हें वन्यकर्मी लेकर अलवर के एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां उसे जयपुर रैफर कर दिया।

ये बोले अफसर

ट्रैकिंग पार्टी के सदस्यों को तालवृक्ष रेंज में झाडिय़ों में छुपी बैठी बाघिन एसटी-12 दिखाई दी। सुरक्षा कारणों से ट्रैकिंग पार्टी में कार्यरत कार्मिक जल्दी से अपनी बाइक की ओर जाने लगे। तभी फील्ड असिस्टेंट छीतर गुर्जर नीचे गिर गए। इससे उसके दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया। उन्हें जयपुर रैफर किया गया है। बाघिन के पीछे दौड़ने जैसी बात सामने नहीं आई है।