Aapka Rajasthan

Alwar बाबा मोहन राम मेले में खाद्य विभाग ने 500 मिलावटी घी और 30 किलो मिठाइयां करवाई नष्ट

 
Alwar बाबा मोहन राम मेले में खाद्य विभाग ने 500 मिलावटी घी और 30 किलो मिठाइयां करवाई नष्ट
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर बाबा मोहन राम के मेले में मिलावटी मिठाइयों और प्रसाद को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने मंगलवार को देर शाम तक कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने 500 किलो मिलावटी घी और 30 किलो मिलावटी मिठाइयां नष्ट कर दीं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को बाबा मोहनराम मंदिर काली खोल मिलकपुर गुर्जर भिवाड़ी में चल रहे लक्खी मेले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम द्वारा सघन निरीक्षण का अभियान चलाया गया। इस दौरान एमएफटीएल के साथ-साथ दुकानों पर रखे खाद्य पदार्थों की मौके पर जांच की गई और कई दुकानों पर छोटे-छोटे डिब्बों में रखे 500 डिब्बे घी को भी नष्ट कराया गया.

करीब 10 दुकानों से 30 किलो दूषित व सूखी मिठाई नष्ट करायी गयी. मेसर्स राजेश कुमार बेसन के लड्डू और अन्य मिठाइयां बनाकर बाबा मोहनराम मंदिर में सप्लाई करते हैं। इसके चलते जांच के लिए बेसन के लड्डू का नमूना लिया गया और करीब 10 किलो पुरानी दूषित मिठाइयां नष्ट करा दी गईं। इसके अलावा मैसर्स पारस रोहिला, काली खोल मिलकपुर गुर्जर, बाबा मोहनदास मंदिर के पास से बूंदी के लड्डू और बेसन के लड्डू के नमूने जांच के लिए लिए। टीम ने यहां से करीब 10 किलो पुरानी दूषित मिठाइयां भी नष्ट करा दीं। इन सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है. मेले में सभी खाद्य सामग्री विक्रेताओं एवं चाट विक्रेताओं को अपने खाद्य पदार्थों को ढककर बेचने एवं साफ-सफाई से कार्य करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी को पैकिंग में ही घी बेचने की हिदायत दी गई।