Aapka Rajasthan

Alwar में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान

 
Alwar  में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कूलर बनाने वाली फैक्ट्री भुर्जी सुपरटेक इंडस्ट्रीज में सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे लगी आग को आखिर कार रिको और नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने चार घंटे बाद काबू कर लिया है। कंपनी में कई नामी ब्रांड कंपनियों के कूलर बनाने का काम होता है। आग कंपनी के पीछे वाले हिस्से में रखे हुए रॉ मटेरियल में लगी। कंपनी में रखे रॉ मटेरियल के बीच में ही डीजी सेट में हुए फॉल्ट के कारण आग लगना बताया जा रहा है। रीको फायर इंचार्ज राजू ने बताया कि करीब एक दर्जन दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू करने में 4 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा है।

मौके पर कई एलपीजी सिलेंडर भी फटे हुए मिले हैं। आग की चपेट में आने से सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गए इसमें गनीमत यह रही की समय से रिको की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग की लपटें एक बार तो कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तक पहुंच गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने उस पर समय रहते काबू पा लिया। इससे कंपनी में बड़ा नुकसान होने से बच गया। वहीं दूसरी तरफ कंपनी मैनेजमेंट की तरफ से भारी लापरवाही बरतने का मामला भी सामने आया है। कंपनी में लगा फायर सिस्टम केवल दिखावे के लिए ही लगाया गया है। वह पूरी तरह से खराब पड़ा है।

कंपनी में ज्वलनशील प्लास्टिक और गत्ता होने के कारण आग ज्यादा भड़की। कंपनी में लगा फायर सिस्टम भी केवल खाना पूर्ति के लिए लगाया गया है उसमें ना तो होज पाइप लगी है और ना ही कोई पानी की सप्लाई है। कंपनी का फायर सिस्टम खराब होने के कारण आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जा सका और कंपनी में लाखों रुपए का रॉ मटेरियल और अन्य सामान जलकर राख हो गया।