Aapka Rajasthan

Alwar नंदनहेड़ी पहाड़ में लगी आग, बुझाने में जुटे लोग

 
Alwar नंदनहेड़ी पहाड़ में लगी आग, बुझाने में जुटे लोग
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर रेंज के नांदनहेड़ी के पहाड़ में रविवार की दोपहर अचानक भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आगे 6 किमी के दायरे में फैल गई। आग से करीब 40 हैक्टेयर रकबे में फैली घास व अन्य वनस्पति जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए 400 लोगों की टीमें लगी रहीं। देर शाम तक काबू पाया जा सका। संभावना जताई जा रही है कि इस आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। हालांकि प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग से कुछ जीवों की मौत हुई है।

इस तरह देखते ही देखते फैल गई आग : बहरोड़ मार्ग पर डहरा चूहड़ सिद्ध पर नांदनहेड़ी पहाड़ है जो जिंदोली घाटी के सामने है। यहीं पर दोपहर में अचानक आसपास के लोगों को धुआं उठता दिखा तो वह करीब आए। पाया कि आग पहाड़ी एरिया में है। वहां तक पहुंचना आसान नहीं है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी तब तक घंटों हो चुके थे। वन विभाग ने अपने सातों रेंज के फील्ड कार्मिक, सुरक्षा समिति सदस्य, आरएफसी की 75 टीमें, आसपास के करीब 300 से ज्यादा ग्रामीणों की मदद ली। आगे बुझाने वाली गाड़ियां भी पहुंची लेकिन पहाड़ी एरिया होने के चलते दाव नहीं लग पाए। ऐसे में सभी लोगों ने पेड़ों की टहनियां आदि लेकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। देर शाम तक आगे पर कुछ काबू तो पाया गया, लेकिन धुआं करीब 5 किमी के दायरे में उठता रहा। पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया।

सरिस्का बफर जोन महज 3 किमी दूर : वन विभाग की टीमें आग पर काबू पाने के लिए ताकत झोंक रही हैं। आग के क्षेत्र से सरिस्का का बफर जोन महज 3 किमी दूर है। जानकारों का कहना है कि यदि आग ने रुख बदल लिया तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं। बफर जोन में टाइगर से लेकर उनके शावक व अन्य वन्यजीव विचरण करते हैं। हालांकि सरिस्का प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता का कहना है कि वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।