Alwar सिलेंडर में लगी आग, घर में रखा सामान जलकर खाक

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर भिवाड़ी के सूरज सिनेमा के पास गुरुवार देर शाम 7 बजे घर में खाना बनाते समय सिलेंडर मे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही घर के बगल में ही स्थित किरने की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान और घर को अपनी आगोश में ले लिया। आग से घर में और दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार किराना की दुकान में सिलेंडर रखे थे। जिन्होंने आग पकड़ ली। आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रीको की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची भिवाड़ी पुलिस ने जमा भीड़ को मौके से हटाया। आग बुझाने के दौरान खाना बना रही नीतू और उसका बेटा भी हल्का झुलस गए है, गनीमत यह रही की इस आगजनी में कोई जनहानि नही हुई। फिलहाल रीको की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है और बच्चे सामान को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।