Alwar के सदर थाना इलाके में दोहरा हत्याकांड 10 जनों पर FIR दर्ज
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवरबेटी के लव मैरिज करने से नाराज परिजन ने बुधवार देर रात उसके पति के बड़े भाई और पिता की लाठी-डंडों व हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। सदर थानाधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि पहाड़ी बास कारोली गांव निवासी सूरज (50) का छोटा बेटा शुभम पंजाब में रहता है। पड़ोसी नरेश भी पंजाब में रह रहा है। शुभम ने 14 मई को नरेश की बेटी से लव मैरिज कर ली थी। इसको लेकर सूरज और नरेश के परिवार में रंजिश हो गई। बुधवार रात एक बजे सूरज का बड़ा बेटा रोबिन (27) और दामाद पवन गुरुग्राम से पहाड़ी बास कारोली गांव पहुंचे। सूरज व उसकी पत्नी जसवंत कारोली बस स्टैण्ड पर रोबिन व पवन को लेने गए। पवन अपनी सास को बाइक से अलवर ले आया। सूरज व रोबिन गांव आ रहे थे। रास्ते में घात लगाकर के बैठे नरेश के परिवार के सदस्यों ने सूरज और उसके पुत्र रोबिन पर लाठी-डंडों और फरसे से हमला कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए। रात घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सूरज व उसका पुत्र रोबिन घायल सड़क पर पड़े हुए थे। जिनको अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
शुभम के दोस्त ने भी की थी लव मैरिज
इसी गांव के मनप्रीत ने भी मई के महीने में ही दयाल सिंह की भांजी से लव मैरिज की थी, जो कि शुभम का दोस्त है। इस कारण मनप्रीत व शुभम के परिवार से दयाल के परिवार की रंजिश हो गई थी।
घर से 50 मीटर पहले दिया वारदात को अंजाम
सूरज के घर से करीब 50 मीटर पहले हमलावर घात लगाकर बैठ गए। जैसे ही सूरज और उसका पुत्र रोबिन आए तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद पूरी सड़क पर खून ही खून बिखर गया। रोबिन की पत्नी ने अपने जीजा पवन कपूर को फोन कर घटना की सूचना दी। वह वापस पहाड़ी बास आया और पुलिस को घटना की सूचना दी। मृतक रोबिन की तीन साल पहले ही शादी हुई थी। वह गुरुग्राम में फिश एक्वेरियम की दुकान पर काम करता था। उधर, जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पहाड़ी बास कारोली में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने मुय आरोपी दयाल सिंह (48) पुत्र लालचंद जाट को गिरतार कर लिया है। वहीं, अन्य संदिग्धों की संलिप्तता को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है।
