Aapka Rajasthan

Alwar नगर पालिका से पार्क रखरखाव के वार्षिक अनुबंध की फाइल गायब

 
Alwar नगर पालिका से पार्क रखरखाव के वार्षिक अनुबंध की फाइल गायब 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर नगर पालिका से एक फाइल गायब होने का मामला सामने आया है। अधिशासी अधिकारी ने सभी शाखा प्रभारियों को तीन दिवस में फाइल ढूंढ़ने अथवा एफआईआर दर्ज कराने का नोटिस जारी किया है। अधिशासी अधिकारी के अनुसार पार्क संधारण वार्षिक ठेका की फाइल कई माह से गायब है। जिसे दिए गए नोटिस अनुसार अंतिम बार दिसंबर 2023 को कंप्यूटर ऑपरेटर रोहिन तिवारी को दिया गया था। इसके बाद से फाइल का पता नहीं चला है। गौरतलब है कि उक्त फाइल में पालिका के अधीन आने वाले तीन पार्क, जिनमें पालिका परिसर स्थित पार्क, गांधी पार्क एवं रेस्ट हाउस के पार्क के रखरखाव, पौधों का संरक्षण, घास कटिंग, पानी देना आदि का ठेका एक फर्म को देने के नियम एवं शर्तों सहित पूर्ण विवरण है।

अभी हाल ही में बगीचों में दिए गए टेंडर अनुसार कोई भी कार्य नहीं करने की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी की ओर से अवलोकन के लिए फाइल मंगवाई तो पालिका की किसी भी शाखा प्रभारी के पास नहीं मिली। जिसे अधिशासी अधिकारी ने घोर लापरवाही मानकर फाइल को तीन दिवस में ढूंढ़ने का नोटिस जारी किया है। अन्यथा एफआईआर कराने के लिए भी कहा है।  पहले भी वर्षों तक बस स्टैंड के निर्माण आदि से संबंधित फाइल नहीं मिलने का मामला भी सामने आया था। अब उस फाइल के मिल जाने का दावा किया जा रहा है। पालिका में इस तरह के मामले अथवा फाइलों का गुम होना निश्चित ही गंभीर अनियमितताओं का संदेह उत्पन्न करता है।पार्क संधारण एवं कार्यों से सम्बन्धित दिए गए ठेके की फाइल को अवलोकनार्थ मंगवाने पर वह स्टोर शाखा सहित किसी भी शाखा में नहीं मिली है। तीन दिन में फाइल खोजने का आदेश जारी किया है अथवा सम्बन्धित जिम्मेदार के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।