Aapka Rajasthan

Alwar ईआरसीपी को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

 
Alwar ईआरसीपी को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  क्षेत्र के झालाटाला बस स्टैंड पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के करीब दो दर्जन बांधों को ईआरसीपी में शामिल करने की मांग को लेकर किसानों की ओर से दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रामदयाल मीना के बताया कि किसान महापंचायत के निर्णय के अनुसार 7 मार्च तक कजोड़ मीणा की अध्यक्षता में किसानों की ओर से दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।

गौरतलब है कि किसानों ने ईआरसीपी की डीपीआर में संशोधन कर राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी बांधों को योजना में जोड़ने, सरकारी समर्थन मूल्य पर किसानों की फसलों की खरीद 01 मार्च से ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शुरू करने व किसानों का सभी प्रकार का कृषि ऋण माफ करने एवं आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति मुआवजा किसानों को तुरंत जारी करने, किसानों के घरेलू कार्य के लिए खनन कार्य की अनुमति देने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। इस दौरान दिनेश, विश्राम, रामदयाल मीणा, रामकिशोर सेन, मांगीलाल, बाडूराम, राम सिंह, विश्राम, सेडूराम सहित अनेकों किसान मौजूद रहे।

कलक्टर के सहमति पत्र में रह गए कई बांध : किसानों ने झालाटाला सरपंच अंजना के नेतृत्व में बांध को नहर परियोजना में जोड़ने के लिए कलक्टर के नाम लक्ष्मणगढ़ एसडीएम को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि पूर्व में माचाड़ी में हुए धरना-प्रदर्शन व महापंचायत के बाद किसान व कलक्टर के बीच हुई वार्ता में क्षेत्रीय बांधों को जोड़ने की सहमति पत्र की जानकारी महापंचायत में दी गई थी, लेकिन झालाटाला सहित कई अन्य जगह के बांध सूची में रह गए। इस अवसर पर किसान नेता पुखराज गुर्जर, महामंत्री नाहर सिंह मीणा, रामेश्वर दयाल, रामखिलारी, लक्ष्मणगढ़ तहसील अध्यक्ष रामदयाल मीणा सहित कई किसान मौजूद रहे।