Aapka Rajasthan

Alwar बानसूर, कठूमर व थानागाजी की ईवीएम पहले जिले में आएंगी

 
Alwar बानसूर, कठूमर व थानागाजी की ईवीएम पहले जिले में आएंगी
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जिला निर्वाचन विभाग भी दिनभर बैठकें कर रहा है। ईवीएम बूथों तक पहुंचाने से लेकर वापस लाने पर पूरा मंथन हो रहा है। बानसूर, कठूमर, थानागाजी की ईवीएम पहले यहां स्ट्रॉंग रूम में लाई जाएंगी और फिर यहां से सीधे संबंधित लोकसभा क्षेत्रों के स्ट्रॉंग रूम में भेजी जाएंगी। बानसूर विधानसभा जयपुर ग्रामीण लोकसभा में आती है। इस विधानसभा में करीब 400 से अधिक ईवीएम जाएंगी। इसी तरह कठूमर विधानसभा भरतपुर लोकसभा में आती है। थानागाजी विधानसभा दौसा लोकसभा में आती है। इन तीनों विधानसभाओं में चुनाव कराने की जिम्मेदारी अलवर के निर्वाचन विभाग की होगी। यहीं से पोलिंग पार्टियां ईवीएम लेकर रवाना होंगी और वहीं से ईवीएम चुनाव बाद लेकर यहां स्ट्रॉंग रूम पहुंचेंगी। यहां इन ईवीएम की गिनती होगी और इनकी जांच होगी और फिर कड़ी सुरक्षा में रात को या फिर अगले दिन सुबह संबंधित लोकसभाओं में भेजी जाएंगी। एक प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि चुनाव की तैयारियां ठीक चल रही हैं। तीन विधानसभाओं की ईवीएम की गिनती संबंधित लोकसभाओं में ही होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने मिनी सचिवालय में ऑनलाइन निवार्चन प्रश्नोत्तरी ‘मतदाता क्विज’ को लॉन्च किया। जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद की सीईओ प्रतिभा वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के तहत मजबूत लोकतंत्र के लिए जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ऑनलाइन निवार्चन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘मतदाता क्विज’ का आयोजन किया जाएगा,जिसमें मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्यू आर कोड जारी किया गया है जिसे स्कैन करके एवं लिंक पर क्लिक करके ‘मतदाता क्विज’ प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों का कॉफी विथ कलक्टर के लिए चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से हस्ताक्षरित 4 केटेगरी जिनमें श्रेणीवार गोल्ड, सिल्वर, ब्रोन्ज एवं पार्टिशिपेट का डिजिटल प्रमाण-पत्र प्राप्त होगा।