Aapka Rajasthan

Alwar में नालियों की नहीं हो रही सफाई, घरों में सीलन

 
Alwar में नालियों की नहीं हो रही सफाई, घरों में सीलन

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर कस्बे की नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 की कई गलियों की नालियों में कई वर्षों से सफाई नहीं हो रही है। इ इनमें जलभराव से मकानों में सीलन भी आ रही है। वार्डवासियों का कहना है कि जल्दी ही नालियों की सफाई नहीं की तो लोगों को प्रदर्शन करना पड़ेगा। उनके मकान गिर सकते है। वार्ड नंबर 14 की कॉलोनी में कई लोगों ने नालियों के ऊपर स्थाई अतिक्रमण कर रखा है। जिससे सफाई कर्मचारियों को सफाई करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खुले में रखा ट्रांसफॉर्मर भी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। करीब 1000 आबादी वाले इस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां से बस स्टैंड, सीनियर स्कूल लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वार्ड 14 में रहने वाले धर्मवीर सिंह आदि ने बताया कि राजपूत कॉलोनी की गली को साफ हुए कई साल हो गए। जिससे मकान में सीलन आ रही है। यदि यह नालियां साफ नहीं हुई तो कॉलोनी के मकान गिर सकते हैं।

विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी

वार्ड नंबर 14 में विकास पहली प्राथमिकता है। सफाई से लेकर सड़क, पानी की सभी व्यवस्था ठीक-ठाक है। रही बात राजपूत कॉलोनी की गली की तो उसमें सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण गली की सफाई में थोड़ा विलंब हुआ है। शीघ्र ही सफाई कराई जाएगी। वार्ड के विकास में मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी।