Alwar आईएमए कांफ्रेंस उमंग में जिले के डॉ मित्तल को बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड मिला
Updated: Oct 28, 2024, 08:21 IST
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 27वीं राजस्थान स्टेट आईएमए कांफ्रेंस "उमंग" का आयोजन 26 व 27 अक्टूबर को भीलवाड़ा में हुआ। आईएमए अलवर के सचिव डॉ विजय सिंह चौधरी ने बताया कि समस्त राजस्थान में कुल 72 आईएमए की छोटी- बड़ी इकाइयां कार्यरत हैं।
आईएमए ब्रांच एवं चिकित्सा जगत को विशिष्ट सेवाएं देने, बेहतरीन कार्यों, मेंबरशिप ग्रोथ आदि सभी पैरामीटर्स को मिलाकर ओवर ऑल बेस्ट परफॉरमेंस को देखते हुए अलवर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ एस सी मित्तल को पूरे राजस्थान बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड से नवाजा गया है। मित्तल को यह अवार्ड नेशनल प्रेसिडेंट डॉ आर वी अशोकन, नेशनल पास्ट प्रेसिडेंट डॉ रवि वानखेड़े, स्टेट पास्ट प्रेसिडेंट डॉ एमएन थरेजा आदि ने दिया।