Aapka Rajasthan

Alwar मिलन समारोह में देश-विदेश के डॉक्टरों ने लिया भाग, बढ़ा जिले के मान

 
Alwar मिलन समारोह में देश-विदेश के डॉक्टरों ने लिया भाग, बढ़ा जिले के मान

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के 1971 बैच के पूर्व छात्रों का तीन दिवसीय मिलन समारोह सोमवार को सम्पन्न हुआ। इसमें देश-विदेश से चिकित्सा जगत से जुड़े अनेक ख्यातिनाम चिकित्सक शामिल हुए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. एससी मित्तल ने बताया कि समारोह के दौरान पुराने मित्रों से मिलने का सुखद और अविस्मर्णीय अनुभव हमेशा याद रहेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन सभी आगंतुक चिकित्सकों अभिनंदन किया गया। महिलाओं को राजस्थानी मेहंदी लगवाई गई।

इस दौरान कुम्हार से मिट्टी के बर्तन बनाना सीखा, राजस्थानी जूतियों व लाख की चूड़ियों की स्टॉल के साथ ही बैलून शूटिंग आदि खेल व सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र रहे। शाम को सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। इसके अगले दिन सुबह माइंड डेटोक्स प्रोग्राम के अंतर्गत सामान्य योगा, मैडिटेशन एवं डॉ. रश्मि जैन व डॉ. मित्तल ने लाफ्टर योगा कराया। इसके बाद अलवर के प्रमुख पर्यटक स्थल पर्यटक सिलीसेढ़ झील, बाला किला, मूसी महारानी की छतरी एवं सागर जलाशय आदि के भ्रमण के बाद शाम को सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन का आनंद लिया। वहीं अंतिम दिन सभी चिकित्सकों को अलवर का प्रसिद्ध कलाकन्द, एक यादगार प्रतीक चिन्ह, सौविनियर एवं अलवर टूरिज्म की बुकलेट देकर विदा किया। इस दौरान सभी की आंखे नम नजर आई।

ये चिकित्सक रहे मौजूद: कार्यक्रम में अमेरिका से डॉ. राजेन्द्र कुमार बंसल, डॉ. सुशील जैन, डॉ. विजय, डॉ. दौलत हल्दिया, डॉ. रोहित डांडिया, डॉ. रामावतार सिंह, डॉ. पूर्णा दवे, डॉ. उषा माधवन, डॉ. विजय सैनी, इंग्लैंड से डॉ. सुरेन्द्र नाथ जोशी व दुबई से डॉ. बीरबल दाना सहित अनेक चिकित्सक शामिल हुए। इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा व दिल्ली सहित राजस्थान के अलवर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, जयपुर, गंगानगर, अजमेर, दौसा, केकड़ी व करौली आदि जिलों से चिकित्सकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।