Alwar रोडवेज के स्थापना दिवस पर जिले के दुकानदार का किया गया सम्मा
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर राजस्थान रोडवेज के 61वें स्थापना दिवस पर किशनगढ़ बास के मेडिकल दुकान संचालक दिलीप भगत काे जयपुर में सम्मानित किया गया। राजस्थान रोडवेज मुख्यालय जयपुर परिसर में रोडवेज की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह व प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।किशनगढ़बास के गांव मोठूका निवासी दिलीप भगत बस स्टैंड के पास मेडिकल दुकान चलाते हैं। उनको बस स्टैंड से आने-जाने वाली बसों के नंबर याद है। सबका समय पता है। आमजन रोडवेज डिपो पर फोन करने की बजाय उनसे फोन कर बस के आने-जाने का समय पूछते हैं। वे बराबर रोडवेज की आय बढ़ाने के लिए अपने सुझाव देते हैं।
जब कभी बस गंदी हो तो उसकी शिकायत करते हैं। बसों पर रूट का नाम साफ नहीं होने पर अधिकारियों को अवगत कराते हैं। इन सबके पीछे उनका मकसद है कि रोडवेज बसों की हालत अच्छी रहे। ताकि अधिक से अधिक सवारी आ-जा सकें और रोडवेज को आर्थिक रूप से लाभ हो। उनकी इस अच्छी सोच के कारण विभाग ने जयपुर बुलाकर उनको सम्मानित किया है। दिलीप के रोडवेज बसों से लगाव को देखते हुए रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने उनका सम्मान करने के लिए चयन किया। रोडवेज की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने भी रोडवेज हित मे किए गए उनके कार्यों की सराहना की।