Alwar राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले ने सीकर को हराया
प्रतियोगिता की शुरुआत प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने की। विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने सलामी परेड करके मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को ईमानदारी व निष्ठा की शपथ दिलवाई और उन्हें हार-जीत के बजाय अपने खेल की ओर ध्यान देने की बात कही। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे व उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की बधाई दी। मंच संचालन यशोदा माठवाल व मनोज कौशिक ने किया। इस मौके पर घनश्याम गुर्जर, बलवीर छिल्लर, एडीईओ मुकेश किराड़, अशोक गुप्ता, स्कूल प्रधानाचार्य जितेन्द्र चौधरी, डॉ. घनश्याम सैनी, अमित छाबड़ा आदि रहे।
खिलाड़ियों को सामुदायिक व स्कूल भवनों में ठहराया: प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आने वाले खिलाड़ियों को ठहराने के लिए शहर में 23 जगह चिन्हित की गई। इसमें सात सामुदायिक भवन, 12 सरकारी स्कूल, 4 निजी स्कूलों में खिलाड़ियों को लिए सुविधा दी गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन के बाद स्कीम नम्बर दो और भगतसिंह सर्किल पर खिलाड़ियों की भीड़ रही। वहीं, मैच एपीएस स्कूल का मैदान, चिनार स्कूल, इंदिरा गांधी स्टेडियम, यशवंत स्कूल और आरआर कॉलेज मैदान में होंगे।
