Aapka Rajasthan

Alwar भवानी तोप से रेलवे स्टेशन तक मार्ग का विकास अटका

 
Alwar भवानी तोप से रेलवे स्टेशन तक मार्ग का विकास अटका
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर भवानी तोप से रेलवे स्टेशन मार्ग का चौड़ीकरण 9 माह से अटका हुआ है। यूआईटी इस प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ा पा रही है। जब प्रस्ताव यह पास हुआ, तब कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए थे। कहा था, इस मार्ग पर वाहनों का भार कम है। ऐसे में चौड़ीकरण की आवश्यकता क्या है ?

20 हजार वाहनों की आवाजाही : इस मार्ग की लंबाई करीब साढ़े तीन किमी है। ये दो लेन का है। इसका सर्वाधिक उपयोग रेलवे स्टेशन से काली मोरी तक होता है। उसके बाद यहां से शांतिकुंज, मिनी सचिवालय, मालवीय नगर, कटीघाटी का रास्ता जाता है। वाहनों की संख्या भी इस मार्ग पर प्रतिदिन 20 हजार की बताई जा रही है।

इस तरह लाया गया था प्रस्ताव : यूआईटी ने यह प्रस्ताव इसलिए लिया था कि रेलवे स्टेशन से उतरने वाले लोग सीधे जयपुर, बांदीकुई, राजगढ़ मार्ग पर निकल सकेंगे। इस पर एफसीआई गोदाम भी है। साथ ही सरकारी कार्यालय भी है। कोर्ट भवन व मिनी सचिवालय के कारण जनता सीधे इसी मार्ग से वहां पहुंचेगी। इस तर्क के बाद भी यूआईटी अब तक इसका चौड़ीकरण नहीं कर पाई। हालांकि पैचवर्क जरूर किया गया था। यूआईटी के एक अधिकारी का कहना है कि आचार संहिता हटने के बाद इस पर काम होगा।