Aapka Rajasthan

चलती थार से साइबर ठगी! Alwar जिले पुलिस के हत्थे चढ़ा पूरा गिरोह, 13 मोबाइल और लाखों की नगदी बरामद

 
चलती थार से साइबर ठगी! Alwar जिले पुलिस के हत्थे चढ़ा पूरा गिरोह, 13 मोबाइल और लाखों की नगदी बरामद

अलवर न्यूज़ डेस्क -शहर में एनईबी थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को जवाहर नगर से साइबर ठगी में लिप्त 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। ठग थार कार में बैठकर साइबर ठगी करते थे। इनके कब्जे से 13 मोबाइल, 50 सिम कार्ड और 20,800 रुपए की नकदी जब्त की गई है।

अलवर सीओ सिटी अंगद शर्मा ने बताया- एनईबी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि हनुमान सर्किल के पास एक थार कार में सवार कुछ युवक मोबाइल सिम लेने और देने में लगे हुए हैं। ये ठगी करने वाले हो सकते हैं। चारों आरोपियों से 50 सिम, 13 मोबाइल, 20800 नकद बरामद किए गए हैं। एक थार कार जब्त की गई। सिम असम से मंगवाई गई थी। खास बात यह है कि ठगी की रकम को यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी में बदला जाता है।

मुख्य आरोपी वसीम, वारिस खान और उनके साथी राघवेंद्र और शोएब हैं। इन्हें गिरफ्तार कर अब तक की ठगी की वारदातों का पता लगाने में जुटी है। यह भी पता चला है कि असम से 600 रुपये में सिम कार्ड मंगाए जाते हैं। इनकी सप्लाई हरियाणा तक होती है।

शहर में एनईबी थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को जवाहर नगर से साइबर ठगी में लिप्त 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। ठग थार कार में बैठकर साइबर ठगी करते थे। इनके कब्जे से 13 मोबाइल, 50 सिम कार्ड और 20,800 रुपए की नकदी जब्त की गई है।

अलवर सीओ सिटी अंगद शर्मा ने बताया- एनईबी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि हनुमान सर्किल के पास एक थार कार में सवार कुछ युवक मोबाइल सिम लेने और देने में लगे हुए हैं। ये ठगी करने वाले हो सकते हैं। चारों आरोपियों से 50 सिम, 13 मोबाइल, 20800 नकद बरामद किए गए हैं। एक थार कार जब्त की गई। सिम असम से मंगवाई गई थी। खास बात यह है कि ठगी की रकम को यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी में बदला जाता है।

मुख्य आरोपी वसीम, वारिस खान और उनके साथी राघवेंद्र और शोएब हैं। इन्हें गिरफ्तार कर अब तक की ठगी की वारदातों का पता लगाने में जुटी है। यह भी पता चला है कि असम से 600 रुपये में सिम कार्ड मंगाए जाते हैं। इनकी सप्लाई हरियाणा तक होती है।