Aapka Rajasthan

Alwar विकास भारत संकल्प यात्रा शिविर में 10 हजार रुपये के ऋण आवेदन काउंटर पर जुटी भीड़

 
Alwar विकास भारत संकल्प यात्रा शिविर में 10 हजार रुपये के ऋण आवेदन काउंटर पर जुटी भीड़

अलवर न्यूज़ डेस्क, केंद्र सरकार की ओर से लगाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप चुनिंदा योजनाओं के काउंटरों तक सिमट गए हैं। इन कैंपों में सबसे ज्यादा भीड़ पीएम स्वनिधि योजना के काउंटर पर ही दिखाई दी। दरअसल, इस योजना में विभिन्न श्रेणियों में 10 हजार रुपए तक का लोन देने का प्रावधान है। बुधवार को कैंप का दौरा किया। करीब एक घंटे तक कैंप में रुकने के दौरान सामने आया कि लगभग सभी काउंटरों पर इक्का-दुक्का लोग थे, लेकिन पीएम स्वनिधि योजना के काउंटर पर भीड़ थी। लालडिग्गी चौराहे पर लगे कैंप में अव्यवस्था इतनी थी कि यदि कोई योजना के बारे में पूछना चाहे, तो काउंटर को लोगों ने ऐसे घेरा हुआ था कि पूछा ही नहीं जा सकता। कैंप में पीएम स्वनिधि योजना के तहत करीब 200 आवेदन हुए। कैंप में बाल आधार, आधार कार्ड में अपडेशन का काम भी हो रहा है।

पीएम मुद्रा लोन के काउंटर पर संपर्क किया तो वहां बैठी कर्मचारी ने कहा-फाइल के लिए आपको बैंक ही जाना पड़ेगा, यहां सिर्फ जानकारी दे सकते हैं। उद्योग विभाग के काउंटर पर विभिन्न श्रेणी के पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदन भरवाए जा रहे थे। बुधवार को इस काउंटर पर 27 आवेदन ही हुए। इनमें अधिकांश आवेदन सिलाई प्रशिक्षण के लिए आए। आयुष्मान कार्ड के काउंटर पर सिर्फ उन्हीं लोगों के आवेदन किए जा रहे थे, जो खाद्य सुरक्षा सूची के तहत आते हैं। आवेदन के बाद उन्हें प्रिंट ईमित्र से लेने को कहा जा रहा था। मेडिकल काउंटर पर बीपी व शुगर की जांच हो रही थी। सामान्य बीमारियों की दवाएं देने को मेडिकल स्टाफ बैठा था। एक काउंटर उज्जवला योजना का भी था। कैंप में नगर निगम के महापौर घनश्याम गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के आज व कल लगेंगे कैंप: विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत 8 फरवरी को शहर में स्कीम 4 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और आबकारी कार्यालय के पास मीनापाड़ी में व 9 फरवरी को देवखेड़ा स्कूल के पास अंबेडकर नगर फायर स्टेशन के पीछे और ताज रिसोर्ट के पास अंबेडकर नगर सामोला में कैंप लगाए जाएंगे। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त व नोडल अधिकारी मनीष कुमार फौजदार ने दी।