राजस्थान में बदमाश बेखौफ, गौ तस्करों से की बेहरमी से मारपीट, आईसीयू में भर्ती, जानें मामला
अलवर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार देर रात गौ तस्करों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस वक्त चारों तस्कर राजकीय अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है, और आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है. पूरा मामला खुशखेड़ा पुलिस थाने क्षेत्र के होंडा चौक के पास रात करीब 3 बजे का है.
पिकअप में मौजूद थीं 7 गायें
खुशखेड़ा थानाधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि, 'आज सुबह ग्रामीणों ने चार गौ तस्करों को पकड़ लिया. इसकी सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो हमने पाया कि एक पिकअप में 7 गायें भरी हुई थीं, जिन्हें राजस्थान से तस्करी करके हरियाणा ले जाया जा रहा था. पिकअप में सवार चारों गौ तस्कर वहां घायल अवस्था में पड़े हुए थे. उनके शरीर पर चोट के निशान थे, जिन्हें पहले खुशखेड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर्स ने उन्हें अलवर के राजकीय चिकित्सालय में रेफर कर दिया. वहीं पिकअप में मौजूद सातों गायों को गौशाला भिजवाया गया.'
'भागते हुए गिरे, इसीलिए आई चोट'
यादव ने बताया कि, 'गायों की तस्करी करके ये लोग हरियाणा के नूंह में ले जा रहे थे. हमने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. सभी आरोपियों को चोट कैसे लगी, इसकी भी जांच की जा रही है. हमने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से भी इस संबंध में पूछताछ की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पिकअप की घेराबंदी के दौरान गौ तस्कर गाड़ी से कूद कर भाग रहे थे. इसी दौरान वे कई बार तारों से उलझकर नीचे गिर गए और घायल हो गए.' यहां उल्लेखनीय है कि विगत माह में जिले में बीफ मंडी का खुलासा हुआ था. उसके बाद फिर हरियाणा बॉर्डर पर भी बीफ मंडी का खुलासा हुआ था. गौ तस्कर यहां से गाय को पिकअप में भरकर हरियाणा ले जाते हैं और गोकशी की घटना को अंजाम देते हैं. फिर इसके बाद यह गायों के मांस को खुले में बेचते हैं.