Aapka Rajasthan

Alwar डेयरी में भ्रष्टाचार, समिति बंद, फिर भी आ रहा था दूध

 
Alwar डेयरी में भ्रष्टाचार, समिति बंद, फिर भी आ रहा था दूध
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर सरस डेयरी अलवर में भ्रष्टाचार चरम पर है। आए दिन कभी दूध में मिलावट तो कभी तोल में गड़बड़ी के मामले सामने आते रहते हैँ। अब एक नया मामला उजागर हुआ है। गोविंदगढ़ के समीप स्थित भैंसड़ावत सहकारी दुग्ध समिति पिछले करीब दो साल से बंद है, लेकिन फिर भी रोजाना उक्त दुग्ध समिति के नाम से रोजाना 1500 से 2000 लीटर दूध सरस डेयरी में पहुंचाया जा रहा था।इस मामले की जांच करने गुरुवार को जयपुर से टीम अलवर आई। यहां डेयरी एमडी सुरेश सैन से चर्चा करने के बाद टीम ने जांच की। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने भैंसड़ावत में सहकारी दुग्ध समिति के बंद होने के बावजूद वहां के नाम से दूध सप्लाई होने की शिकायत दी थी।

शिकायत में बताया कि अलवर शहर में हनुमान सर्किल पर दुग्धपालकों से दूध लेकर सरस डेयरी में भैंसड़ावत समिति के नाम से भेजा जाता है। यह खेल करीब दो साल से चल रहा है। ये शिकायत लेकर डेयरी के कई डायरेक्टर भी पहुंचे और एमडी को शिकायत दी। वहीं, इस मामले को लेकर डेयरी चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए। मामले को लेकर डेयरी एमडी सुरेश सैन का कहना है कि इस मामले को लेकर गुरुवार को जयपुर से टीम आई थी, जो कि जांच करके गई है तथा रिकॉर्ड भी लेकर गई है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी लेने के लिए डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर को फोन किया गया, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।