Aapka Rajasthan

Alwar स्टोर में रखे 6 ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी, मामला दर्ज

 
Alwar स्टोर में रखे 6 ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी, मामला दर्ज 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर गोविंदगढ़ कस्बे स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में स्टोर में रखे हुए 6 ट्रांसफॉर्मर से चोरों ने कॉपर चोरी कर लिया। घटना के समय रमेश चंद मीणा गार्ड की सहायक अभियंता कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात था। जिसने घटना के बाद अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंचकर जेईएन सुभाष चंद्र बैरवा ने देखा तो स्टोर में पुराने रखे हुए सिंगल फेस के 6 ट्रांसफॉर्मर से चोरों के द्वारा कॉपर को निकाल कर चोरी किया गया था और मौके पर अन्य और भी रखे ट्रांसफॉर्मर को खोलकर देखा गया था।

इसके बाद JEN सुभाष बैरवा के द्वारा थाना गोविंदगढ़ में चोरी की घटना का मामला दर्ज करवाया गया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। वही घटना के बाद एकत्रित हुए लोगो ने बताया कि क्षेत्र में लगातार खेतो में भी ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाएं हो रही है और चोर बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे है।

जेईएन सुभाष बैरवा ने कहा कि आज सुबह 8 बजे स्टोरकीपर खुशी मोहम्मद का फोन आया कि यहां पर चोरी हुई है। मैं मौके पर आया तो मैंने देखा कि हमारे परिसर में से 6 ट्रांसफॉर्मर में से कोईल और अन्य सामान निकाल कर ले गए हैं। जिसकी सूचना हमारे द्वारा पुलिस को दे दी गई है। यह ट्रांसफॉर्मर साइट से जले हुए आए थे यहां रखे हुए थे और अलवर जमा होने थे