Aapka Rajasthan

Alwar बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में कंपनी बाग में सभा, जुटेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

 
Alwar बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में कंपनी बाग में सभा, जुटेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
अलवर न्यूज़ डेस्क,अलवर लोकसभा नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों का नामांकन एक ही दिन होगा। नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अलवर आएंगे। वह भाजपा की कंपनी बाग में होने वाली बैठक में पहुंचेंगे। इसके बाद हम नामांकन जमा करने भी जाएंगे. यह जानकारी मंगलवार को जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता व संयोजक संजय नरूका ने दी. जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि बैठक कंपनी बाग में होगी. सुबह सबसे पहले अभ्यर्थी सूचना केंद्र स्थित हनुमान मंदिर में पूजा होगी, फिर गणेश मंदिर, त्रिपोलिया स्थित शिव मंदिर, उसके बाद पुराना कटला स्थित जगन्नाथजी मंदिर में पूजा होगी। इसके बाद बाइक रैली निकाली जाएगी। रैली प्रमुख बाजारों सराफा बाजार, बजाजा बाजार, होपसर्कस, घंटाघर, पंसारी बाजार और नगर निगम के सामने से होते हुए चर्च रोड और कंपनी बाग सभा स्थल पर पहुंचेगी। यहां एक सार्वजनिक बैठक होगी. जिसमें सीएम भजनलाल समेत बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

मिनी सचिवालय में नामांकन

सभा को संबोधित करने के बाद वह लघु सचिवालय में नामांकन भरने जाएंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीएम का आगमन तय है. संयोजक संजय नरूका ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव के नामांकन की पूरी तैयारी की जा रही है. अलवर आने से पहले यादव ने देव दर्शन से शुरुआत की थी. इसी तरह अब नामांकन से पहले भी हम कई मंदिरों में पहुंचेंगे. उसके बाद नामांकन करने जायेंगे.

कांग्रेस की बड़ी तैयारी

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव भी बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे. उनके समर्थन में कार्यकर्ता और नेता स्वरूप विलास होटल में जुटेंगे. यहां से रैली के रूप में लघु सचिवालय जाएंगे। जिलाध्यक्ष योगेश मिश्र ने बताया कि कई हजार कार्यकर्ता व पार्टी नेता भाग लेंगे। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे. कल सुबह 10 बजे आमसभा होगी. इसके बाद वे जुलूस के रूप में नामांकन के लिए निकलेंगे. जुलूस भवानी टॉप तक जाएगा।