Aapka Rajasthan

Congress नेता टीकाराम जूली के कार्यालय में तोड़फोड़, उपद्रवियों ने मचाया आतंक

 
Congress नेता टीकाराम जूली के कार्यालय में तोड़फोड़, उपद्रवियों ने मचाया आतंक 

अलवर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और अलवर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली के अलवर स्थित कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ हुई है। कुछ अज्ञात बदमाशों ने यहां रविवार देर रात इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बदमाश एक एसयूवी कार में सवार होकर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों तक पहुंचने के साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता टीकाराम जूली के अलवर में मोती डूंगरी क्षेत्र स्थित 21 नंबर कार्यलय पर रविवार रात को जमकर तोड़फोड़ हुई। एसयूवी में पहुंचे कुछ अज्ञात लोगों ने कार से कार्यालय के दोनों गेट को टक्कर मारकर तोड़ दिया। ऐसा करने के बाद वो मौके से फरार हो गए। बताया गया है कि घटना रात करीब 12 बजे की है। जब ये घटना हुई उससे कुछ देर पहले ही टीकाराम जूली धौलपुर से अलवर पहुंचे थे।

तफ्तीश में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया तब जूली के इस दफ्तर में तीन लोगों का स्टाफ था जो अंदर ही सो रहा था। इधर नेता प्रतिपक्ष कार्यालय से तोड़फोड़ की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी आनंद शर्मा सहित कई अन्य पुलिस अधिकारियों ने जूली के स्टाफ से घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।

तीन-चार लोग हिरासत में

जानकारी के अनुसार अलवर पुलिस ने इस घटना के संबंध में तीन से चार लोगों को हिरासत में लिया है।