Aapka Rajasthan

Alwar पानी का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर, बोले काटे जाएं अवैध कनेक्शन

 
Alwar पानी का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर, बोले काटे जाएं अवैध कनेक्शन

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर कलक्टर आशीष गुप्ता ने बुधवार सुबह शहर में पानी सप्लाई का जायजा लेने के लिए निकले। मुंशी बाजार, स्कीम 3 सहित आसपास के क्षेत्र में गए। वहां के लोगों ने कलेक्टर को बतायाक पानी नहीं आता है। किसी ने कहा कि थोड़ी देर के लिए आता है। इसके बाद कलेक्टर ने अफसरों को निर्देश दिए।

अलवर शहर के स्कीम 3 में आमजन ेस पेयजल सप्लाई को लेकर बात करते कलेक्टर।

जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने आमजन से पेयजल आपूर्ति का फीडबैक लेने के बाद जलदाय विभाग के अतरिक्त मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि शहर में सुचारु पेयजल आपूर्ति के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग रखे। राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन हटवाएं। टेल एंड में पेयजल आपूर्ति सुचारु कराने के लिए फिल्ड स्टाफ निरंतर निगरानी रखे। पाइपलाइन लीकेज कि सूचना मिलते ही तुरंत दुरुस्त कराएं। पानी की मोटर आदि उपकरण ख़राब होने पर तुरंत दुरुस्त कराएं। पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में टेंकर्स से से आपूर्ति कराई जाए।पेयजल आपूर्ति से जुडी आमजन कि समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उसका त्वरित निदान करने के प्रयास करें। इस दौरान जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ललित किशोर करोल, अधीक्षण अभियंता सुनील गर्ग भी मौजूद थे। शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर आमनज से पानी की सप्लाई को लेकर जानकारी ली।