Alwar में शीतलहर चलने से सर्दी बढ़ी, तापमान 7 डिग्री
Feb 7, 2025, 10:47 IST

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर में गुरुवार देर शाम से अचानक शीतलहर चलने से कंपकंपी वाली सर्दी हो गई। पिछले कुछ दिनों से सर्दी काफी कम हो गई थी लेकिन शीतलहर के कारण सर्दी वापस बढ़ गई है। रात को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया। वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आस-पास है।
जिले में शुक्रवार सुबह ही धूप निकल आई लेकिन शीतलहर का असर है, जो रात भर से जारी रहा। इस कारण कंपकंपाने वाली सर्दी रही है। धूप के आने के बाद सर्दी का असर कम हो गया। इस बार फसलों पर रौनक है। असल में पारा जमाव बिंदू पर कम रहा और दिन में बराबर धूप निकली। जिसके कारण फसलों पर पूरी रौनक है। अच्छी पैदावार होने की संभावना है।