Aapka Rajasthan

Alwar में रात 11.30 बजे के बाद सीएम की बैठक, लगी मंत्रियों की भीड़

 
Alwar में रात 11.30 बजे के बाद सीएम की बैठक, लगी मंत्रियों की भीड़

अलवर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा शनिवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे अलवर के बडौदामेव में आभार जन सभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन से पहले रात भर तैयारियां चलती रही। वन मंत्री संजय शर्मा ने भी रात को मौका स्थल का मुआयना कर अधिकारायों केा आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इससे पहले दिन में जलदाय मंत्री सुरेश रावत व गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी अलवर पहुंच गए थे।

रात को मौका देखते वन मंत्री संजय शर्मा। - Dainik Bhaskar

कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत एक दिन पहले पहुंचे

ERCP को लेकर एमपी व राजस्थान सरकारों के बीच हुए एमओयू को लेकर मुख्यमंत्री की यह आभार सभा है। जिसकी शुरूआत अलवर से हुई है। बाकी 13 जिलों तक सरकार इस मैसेज को लेकर जाएगी। एक दिन पहले अलवर आकर जलदाय मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि वर्षों से राजस्थान व एमपी के बीच चंबल, पार्वती व कालीसिंध नदी के पानी को लेकर विवाद था। 20 वर्षों से इसका समाधान नहीं हो सका था, लेकिन अब बीजेपी की सरकार आते ही दोनों राज्यों के बीच एमओयू हो चुका है। आगामी एक महीने में डीपीआर बन जाएगी। इसके बाद इस योजना का काम शुरू होगा। जल्दी शिलान्यास भी होगा। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजस्थान आएंगे।