Alwar भूपेंद्र के समर्थन में सीएम भजन लाल ने जनसभा को किया संबोधित
Mar 28, 2024, 18:40 IST

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का नामांकन दाखिल कराने आए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अलवर में गांधी परिवार पर जुबानी हमला बोला और देश के विभाजन का आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली। मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि अपने पूर्वजों को याद कर लें, आपके परिवार ने देश को तोड़ने और विभाजित करने का काम किया। उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी कटाक्ष किया और कहा कि उन्हें यह यात्रा निकालने की जरूरत तब थी, जब राजस्थान में युवाओं के साथ अन्याय हो रहा था। राजस्थान महिला और दलित अत्याचारों में पहले नंबर पर था। सीएम बुधवार को भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में कंपनी बाग में हुई जनसभा में बोल रहे थे। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा 10 साल में देश में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। हिंदुस्तान का मान-सम्मान बढ़ा है। वनमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि सीएम ने पेपर लीक के दोषियों को जेल में पहुंचाया। विधायक बालकनाथ ने कहा कि ये देश के भविष्य का चुनाव है। इस दौरान कई प्रधान, पूर्व प्रधान ने सीएम की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान मंत्री सुरेश रावत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक जसवंत यादव सहित कई नेता मौजूद रहे।
सभा के बाद भरा नामांकन : सभा के बाद भूपेन्द्र यादव ने नामांकन भरा। इससे पहले विभिन्न मंदिरों में भगवान का आशीर्वाद लिया। जगन्नाथ मंदिर से बाइक रैली रवाना होकर कंपनी बाग में सभा स्थल पर पहुंची।
ईआरसीपी: ईआरसीपी को लेकर सीएम ने कहा कि गहलोत ने हर बार विधानसभा में ईआरसीपी का जिक्र किया, लेकिन फिक्र नहीं की। हमेशा लटकाया। एमपी में कांग्रेस के सीएम रहे कमलनाथ ने ही इस पर सहमति नहीं दी। भाजपा सरकार ने आते ही ईआरसीपी का काम शुरू कर दिया।
24 घंटे काम करूंगा : लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने कहा कि कहा अलवर ऋषि मुनियों की धरती है। मैं 24 घंटे यहां रहकर काम करूंगा। पानी, रोजगार की समस्या दूर करूंगा। 40 साल से अलवर से पारिवारिक संबंध है।