Aapka Rajasthan

Alwar आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों को मिली पोशाक, चेहरे खिले

 
Alwar आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों को मिली पोशाक, चेहरे खिले
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर अभी तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सरकारी बच्चों को ही यूनिफॉर्म मिलती थी, लेकिन अब आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों को भी यूनिफॉर्म मिल गई है। जिस तरह से सरकारी स्कूल के बच्चे यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल जाते हैं, उसी तरह से अब आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे भी यूनिफॉर्म पहनकर ही स्कूल जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 3 से 6 साल तक के बच्चों को विभाग की ओर से दो-दो जोड़ी यूनिफॉर्म दी गई हैं। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केंद्र कच्ची बस्तियों में संचालित किए जाते हैं। जहां पर गरीब व मजदूर वर्ग के बच्चे ही केंद्र पर आते हैं। जिनके पास पहनने के लिए कपडे़ भी नहीं होते हैं। अलग-अलग कपडे़ पहनकर आने से एकरूपता भी नहीं रहती है। बच्चों में हीन भावना पैदा होती है। अब यूनिफॉर्म मिलने से सभी बच्चे एक जैसे ही नजर आएंगे।

सवा सौ करोड़ का बजट जारी किया: राज्य सरकार की ओर से यूनिफॉर्म योजना के लिए सवा सौ करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को यूनिफॉर्म दिए जाने की घोषणा की थी। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म दी गई हैं। विधानसभा चुनाव के चलते इस योजना का काम बीच में ही रुक गया था।सरकार की ओर से जिले के केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के लिए दो जोड़ी यूनिफॉर्म भेजी गई हैं। इसके लिए पूर्व में ही डिमांड भेजी गई थी। यूनिफॉर्म केंद्रों पर भेजी जा चुकी हैं। अब केंद्र के बच्चे यूनिफॉर्म पहनकर ही आ रहे हैं। यूनिफॉर्म पहनकर बच्चे बहुत खुश हैं। 

राज्य में पंजीकृत बच्चों की संख्या - 16.80 लाख

अलवर में पंजीकृत बच्चों की संख्या 80 हजार

अलवर में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 343

शहर में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 158