Aapka Rajasthan

Alwar कोटकासिम में कार बनी आग का गोला, बड़ा हदसा टला

 
Alwar कोटकासिम में कार बनी आग का गोला, बड़ा हदसा टला

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर खैरथल-तिजारा जिले के कोटकासिम मुख्य बस स्टैंड के पास बुधवार देर रात 9:00 बजे अचानक चलती गाड़ी की सीएनजी की पाइप धमाके के साथ फट गई। जिससे कार में आग लग गई।इस दौरान कार में सवार चार लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। घटना के दौरान बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार चारों युवक धारूहेड़ा हरियाणा के पास ढाकी गांव से हरसोली में शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान रात 9 बजे कार जैसे ही कोटकासिम बस स्टैंड के पास पहुंची तो कार में लगी सीएनजी की पाइप धमाके के साथ फट गई। जिससे कार ने कुछ सेकेंड में ही आग पकड़ ली। कार में आग लगती हुई देख चारों युवक गेट खोलकर बाहर निकल गए। इसके बाद कार 100 फुट आगे चलकर एक बिजली के पोल से टकरा गई।

कार का आगे का हिस्सा और इंजन जल जाने के बाद आग जब हल्की हुई तो लोगों ने पानी डालकर उस पर काबू पाया। इस दौरान गनीमत रही आग डिग्गी में रखे सीएनजी सिलेंडर तक नहीं पहुंच पाई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। कार सवार चारों युवक थोड़ी ही देर बाद पीछे आ रही दूसरी गाड़ी में बैठकर चले गए।