Aapka Rajasthan

Alwar भूमि मुआवजे को लेकर कैंप का आयोजन किया गया

 
Alwar भूमि मुआवजे को लेकर कैंप का आयोजन किया गया 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर की गोविंदगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र से गुजरने वाले पनियाला राष्ट्रीय राजमार्ग में भूमि मुआवजे को लेकर वजीर का बास शीतल मे एडीएम भूमि अधिकारी के निर्देशन में आज 5 सितम्बर गुरुवार को एक कैम्प का आयोजन किया गया।

बड़ौदामेव तहसीलदार ममता कुमारी ने बताया कि ग्राम पंचायत बूटियाना व वजीर का बास, शीतल के काश्तकार जिनके खेत पनियाला एक्सप्रेस वे में जिन कास्तकारों खेत गए है और जिनका अभी भुगतान नहीं हुआ है। उनके भुगतान के लिए आज गुरुवार को एक कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान 31 फाइलें प्राप्त हुई हैं।कैंप के दौरान तहसीलदार ममता कुमारी, गजेंद्र सिंह कानूनगो, प्रकाशचंद कानूनगो, इम्तियाज, सुमित कुमार, सतीश चंद, प्रदीप कुमार पटवारी, शीतल सरपंच माया सतीश कुमार सहित एनएचएआई के अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी व रेवेन्यू टीम उपस्थित रही।