अलवर की अन्नपूर्णा रसोई में परोसी गई जली रोटियां और पुरानी दाल, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ पूरा सच
अलवर शहर में केड़लगंज अन्नपूर्णा रसोई में सोमवार को निगम के अधिकारी पहुंचे तो शराब के पव्वे और सड़ी दाल और जली रोटियां मिली। कम्प्यूटर पर धूल मिली और सामान भी बिखरा था। वहीं कर्मचारियों ने कहा- उनको 5 महीने से वेतन नहीं मिला है.............
Jul 29, 2024, 18:29 IST
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! अलवर शहर में केड़लगंज अन्नपूर्णा रसोई में सोमवार को निगम के अधिकारी पहुंचे तो शराब के पव्वे और सड़ी दाल और जली रोटियां मिली। कम्प्यूटर पर धूल मिली और सामान भी बिखरा था। वहीं कर्मचारियों ने कहा- उनको 5 महीने से वेतन नहीं मिला है। यह देखकर अधिकारी बोले कि कंपनी को ब्लैक लिस्ट करेंगे। रसोई चलाने के योग्य नहीं है। रसोई संचालकों में आपस में झगड़ा होने के कारण पूरा खाना भी नहीं मिल रहा।
