Aapka Rajasthan

Alwar तिजारा फाटक ओवरब्रिज से निकलने लगे ब्लॉक, मरम्मत की जरूरत

 
Alwar तिजारा फाटक ओवरब्रिज से निकलने लगे ब्लॉक, मरम्मत की जरूरत

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर साल 2013 में बनकर तैयार हुआ अलवर शहर के तिजारा फाटक ओवरब्रिज खस्ताहाल है। जिसकी दीवारों की रोड़ियां बाहर आने लगी है। शिकायत करने पर UIT और RSRDC के अधिकारी जांच करने पहुंचे। तब अफसरों ने कहा कि मरम्मत की जरूरत है। जल्दी इसकी मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। इससे पहले भी पुल को लेकर शिकायत कर चुके हैं।

तिजारा फाटक पुल के पास वाले वार्ड के पूर्व पार्षद राजेश तिवाड़ी ने बताया कि पुल की मरम्मत नहीं होती है। जब बना तब भी निर्माण पर सवाल खड़े हुए थे। बारिश का पानी भी अच्छे से बाहर नहीं निकल पाता है। इन सब कारणों के चलते पुल खस्ताहाल है। अब पुल के बिल्कुल बीच के हिस्से के नीचे से रोड़ियां निकलने गई गई हैं। जहां नीचे मंदिर मना हुआ है। उसके पास के हिस्से के बगल से रोड़ियां बार आ गई हैं। कुछ हिस्सा भी बाहर निकला हुआ लगने लगा है। इस शिकायत करने पर यूआईटी के अधिशाषी अभियंता तैयब खान और आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने पुल का मौका देखा है।

पुल का निरीक्षण करने के बाद आरएसआरडीसी के प्रोजेक्टर डायरेक्टर मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि सेपोर्ट वाले हिस्से से रोड़ियां बाहर आई हैं। जिसकी मरम्मत करने की जरूरत है। इस तरह पुलि के अंदर से रोड़ियां नहीं निकलती हैं। फिर भी इसकी जांच कराकर तुरंत मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा। यहां आसपास के लोगों का कहना है कि पुल की गुणवत्ता सही नहीं है। पानी की निकासी भी नहीं है। अब इसकी घटिया गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है। यह जांच का विषय भी है कि इतनी जल्दी पुल की रोड़ियां कैसे बाहर आने लग गई।