Alwar पांडुपोल के करीब आएगा भर्तृहरि धाम, विभाग कर रहा तैयारी
मंजूरी लेना आसान नहीं : अरावली पर्वत शृंखला के बीच ये दोनों स्थान स्थित हैं। पांडूपोल से कालीघाटी होते हुए ही भर्तृहरि धाम रास्ता जाता है। ऐसे में कालीघाटी ही दोनों धार्मिक स्थलों का केंद्र है। यहीं से टनल का रास्ता तलाशा जा रहा है। अरावली की पहाड़ी से ही टनल निकल सकती है। ये पहाड़ी एरिया करीब 16 किमी का होगा लेकिन इस प्रक्रिया से वन्यजीव प्रभावित न हो, इस पर मंथन चल रहा है। हालांकि वन विभाग से मंजूरी लेना आसान नहीं है।
नाहर सती मंदिर से भी पांडूपोल तक पहुंच आसान होगी : नाहर सती मंदिर से पांडूपोल तक श्रद्धालु आसानी से आ-जा सकें। रास्ता सुगम हो और समय की बचत हो। इसके लिए वन विभाग रोप-वे से लेकर दीवार बनाने तक का विकल्प तलाश रहा है। करीब 8 किमी दोनों के बीच दूरी है। वन विभाग का सोचना है कि यदि दीवार बनाकर वन्य जीवों को सुरक्षित कर दिया जाए तो बीच से दोपहिया व पैदल लोग निकल सकेंगे। इसका केंद्र भी कालीघाटी ही है। यदि नाहर सती मंदिर को टनल से किसी रूप में जोड़ा जाता है तो फिर दूरी और ज्यादा बढ़ जाती। खर्च हजारों करोड़ में आएगा। हालांकि टनल बनेगी तो रकम केंद्र सरकार से भी लेने की योजना है।