Aapka Rajasthan

Alwar जिला परिषद ने रखे थे एक दर्जन से अधिक ब्लॉक समन्वयक

 
Alwar जिला परिषद ने रखे थे एक दर्जन से अधिक ब्लॉक समन्वयक

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कुछ समय पहले तैनात किए गए ब्लॉक समन्वयकों की नियुक्तियों पर सवाल खड़े हो गए। एक दर्जन से अधिक ब्लॉक समन्वयकों में से पांच के अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी होने की संभावना जताई गई है। पंचायती राज विभाग को शिकायत भेजी तो वहां से जवाब मांगा गया है। इससे परिषद में हड़कंप मचा हुआ है। परिषद के अधिकारी जांच में जुटे हैं।

हर साल इस योजना के तहत प्लेसमेंट एजेंसी से कार्मिक बड़ी संख्या में कई पदों पर रखे जाते हैं। पिछले साल भी रखे गए थे। हाल ही में जिला परिषद जयपुर में तैनात दो कार्मिकों के अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, जो जिला परिषद अलवर के दिखाए गए हैं। परिषद ने इसकी रिपोर्ट सरकार को भेज दी। ये मामला सामने आने के बाद अब ब्लॉक समन्वयकों की तैनाती में भी फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाने की बात सामने आई है। विवेकानंद नगर के एचएस राजावत ने पंचायती राज विभाग को शिकायत की तो वहां से जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा है कि परिषद के कुछ कार्मिकों ने अपने ही परिवार के लोगों को फिट करने के लिए फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों का सहारा लिया है। साथ ही, योग्य उम्मीदवारों को नौकरी का मौका नहीं दिया जा सका। इसकी गहनता से जांच की मांग की गई है। परिषद के अफसरों ने कहा कि मामले को दिखवाया जा रहा है।