Alwar नशे के जाल में फंस रहे युवा, दे रहे अपराध को अंजाम

किशोरों पर रखनी चाहिए नजर: अभिभावक को जरूरत है अपने बच्चों पर विशेष नजर रखने की। तभी कुछ हद तक इस पर लगाम लगाया जा सकता है। नशे की लत से होने वाली बीमारियों को अपने बच्चों को बताएं। जिसे नशे की लत लग चुकी है उसे नशा मुक्ति केंद्र में ले जाकर उनका मानसिक व शारिरिक इलाज कराना चाहिए।
दुकान पर नहीं लगे चेतावनी बोर्ड: सरकारी नियमानुसार गुटका, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू का बेचान करने वाले दुकानों को अपनी दुकानों पर धूम्रपान चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं। आज का युवा बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, शराब का सेवन कर रहे हैं। विभिन्न तरह के गंभीर नशे के चंगुल में भी युवा पीढ़ी फंसती जा रही है।जिसमें गांजा व नशे की गोली,इन्जेक्शन आदि शामिल है। क्षेत्र मे अपराधों व दुर्घटनाओं में नशा बड़ा कारण है जिसके कारण इस तरह की घटनाए बढ रही है। अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रख कर उनको नशे से बचाने में अपनी भूमिका निभाएं।