Aapka Rajasthan

Alwar नशे के जाल में फंस रहे युवा, दे रहे अपराध को अंजाम

 
Alwar नशे के जाल में फंस रहे युवा, दे रहे अपराध को अंजाम 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर युवाओं और किशोरों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति से क्षेत्र में अपराध की भी बढ़ोतरी हो रही है। बहरोड़ कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के युवा पीढी में काफी तेजी से बढ़ती नशे की लत ने एक स्वस्थ समाज के लिए ङ्क्षचता खड़ी कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन औसतन 15 से 35 के आयु वाले तंबाकू जनित पदार्थ या शराब लेने आते हैं। अधिकतर युवा नशा करते हैं,लेकिन इनमें कुछ नशे के आदी हो चुके हैं। पहले व्यक्ति शौक के तौर पर नशा करता है। लेकिन बाद में इसका रोज सेवन करने से वह इसका आदि हो जाता है। नशे में होने पर इंसान की किसी भी घटना पर प्रतिक्रिया देने की क्षमता कम हो जाती है। यानी एक सामान्य व्यक्ति जितनी देर में किसी चीज पर प्रतिक्रिया देता है उस मुताबिक नशे में धुत्त व्यक्ति को प्रतिक्रिया देने में काफी वक्त लगता है।

किशोरों पर रखनी चाहिए नजर: अभिभावक को जरूरत है अपने बच्चों पर विशेष नजर रखने की। तभी कुछ हद तक इस पर लगाम लगाया जा सकता है। नशे की लत से होने वाली बीमारियों को अपने बच्चों को बताएं। जिसे नशे की लत लग चुकी है उसे नशा मुक्ति केंद्र में ले जाकर उनका मानसिक व शारिरिक इलाज कराना चाहिए।

दुकान पर नहीं लगे चेतावनी बोर्ड: सरकारी नियमानुसार गुटका, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू का बेचान करने वाले दुकानों को अपनी दुकानों पर धूम्रपान चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।  आज का युवा बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, शराब का सेवन कर रहे हैं। विभिन्न तरह के गंभीर नशे के चंगुल में भी युवा पीढ़ी फंसती जा रही है।जिसमें गांजा व नशे की गोली,इन्जेक्शन आदि शामिल है। क्षेत्र मे अपराधों व दुर्घटनाओं में नशा बड़ा कारण है जिसके कारण इस तरह की घटनाए बढ रही है। अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रख कर उनको नशे से बचाने में अपनी भूमिका निभाएं।