Aapka Rajasthan

Alwar लकड़ी तस्करों ने काटा पीपल का पेड़, पुलिस को चकमा देकर फरार

 
Alwar लकड़ी तस्करों ने काटा पीपल का पेड़, पुलिस को चकमा देकर फरार

अलवर न्यूज डेस्क, बगड़ तिराया थाना क्षेत्र के गांव सहजपुर में पुलिस की मिलीभगत से हरे पेड़ कटवाने का मामला सामने आया है। गांव में बुधवार रात लकड़ी तस्करों ने बड़ा पीपल का पेड़ जड़ से काट डाला। तड़के जाग हुई और ग्रामीणों ने तस्करों को क्रेन की सहायता से मुख्य तना उठाते देखा तो सुबह 6 बजे सहजपुर निवासी मास्टर कुन्दन थानाधिकारी बृजेश कुमार को सूचना दी।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस इसके बावजूद एक घंटे बाद पहुंची, लेकिन एक पुलिस कर्मी ने आमना-सामना होने पर भी आरोपियों को बिना कार्रवाई जाने दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि सरकारी वाहन लेकर थाने से चला हैंड कांस्टेबल हारून एक घंटे देरी से मौके पर पहुंचा। औजारों सहित क्रेन लेकर भाग रहे लकड़ी तस्करों व पुलिस वाहन का आमना सामना भी हुआ, लेकिन हैंड कांस्टेबल ने उन्हें आराम से जाने दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्ष 12 अगस्त को भी इतने ही विशाल पीपल को काटा गया। जिसकी शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण कुंदन ने बताया कि यह पेड़ खूबी राम, बुद्धा व काले खां के खेत की डोल पर थाजिसे जममदोंज कर दिया।