Aapka Rajasthan

Alwar युवती ने शादी से किया इनकार तो युवक ने रात में सोते समय फेंका तेजाब

 
Alwar युवती ने शादी से किया इनकार तो युवक ने रात में सोते समय फेंका तेजाब 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर कठूमर की रहने वाली 21 वर्षीय युवती को एक युवक से शादी से इंकार करना भारी पड़ गया। युवक रात को घर में घुसकर सोती युवती के चेहरे पर एसिड डालकर भाग गया। इससे युवती का दाहिनी तरफ का चेहरा व सिर के बाल सहित आंख झुलस गई। घटना 6 जून रात करीब 1.30 बजे की है। पुलिस घटना के 3 दिन बाद भी एसिड अटैक के आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीड़िता ने बताया कि वे 6 भाई-बहन थे। दो बहनों की शादी हो चुकी है। इकलौते भाई की मौत हो गई।

पिता मोची का काम करते है। छह जून की रात करीब डेढ़ बजे वह और उसकी 3 बहनें तथा माता-पिता घर में सो रहे थे। इस दौरान आरोपी जनेंद्र कुमार जाटव पुत्र खेमी मास्टर निवासी लाल दरवाजा मोहल्ला बयाना घर में चोरी छिपे आ गया और एसिड से भरी शीशी उसके चेहरे पर डाल दी। एसिड गिरने से हुई जलन से वह जाग गई। उसने जनेंद्र को घर से बाहर की तरफ भागते देखा। परिजनों ने युवती को कठूमर सीएचसी में भर्ती कराया, वहां से उसे अलवर रैफर कर दिया। एसिड अटैक से युवती के सिर के आगे के बाल व कनपटी झुलस गई। खाल झुलसकर बाल चिपक गए।

दाहिनी आंख की पलक भी झुलस गई। इससे युवती को कम दिखाई दे रहा है। थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने 7 जून को इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में लिखा कि आरोपी जनेंद्र उससे ढाई साल से फोन पर जबरन बात करता था और शादी करने का दवाब बना रहा था। उसने युवक से शादी से इंकार कर दिया। इस बात पर गुस्सा होकर जनेंद्र ने उस पर एसिड डाल दिया। पीड़िता ने बताया, वह 4 साल पहले बड़ी बहन की ससुराल बयाना गई थी।

वहां बहन की ससुराल के घर के पास रहने वाले जनेंद्र से परिचय हुआ। इसके बाद जनेंद्र फोन पर बात करने लगा। दो साल पहले वह उसके घर कठूमर आया था। इसके बाद उसने युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। मैंने शादी से मना कर दिया, तो वह दबाव बनाने लगा और फोन पर बात नहीं करने पर उसे और परिवार को मारने की धमकी देने लगा। करीब 5 महीने पहले उसने अपनी पुरानी मोबाइल सिम बंद कर दी और नए नंबर ले लिए।इसके बाद जनेंद्र 6 जून की रात उसके चेहरे पर तेजाब डालकर भाग गयाा। मामले में कठूमर सीओ जोगेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 विशेष टीम गठित की है। टीमें बयाना व जयपुर में आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।