Alwar अब ब्लॉकों पर भी रहेगी तीसरी आंख की नजर, लगेंगे 934 कैमरे
Feb 6, 2024, 18:30 IST

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से अभी तक अलवर शहर में भी कैमरे लगाकर आमजन की सुरक्षा की जा रही थी लेकिन अब ब्लॉक स्तर पर भी कैमरे लगाने की कवायद की जा रही है। विभाग की ओर से 9 ब्लॉक में शहरी क्षेत्र में करीब 934 कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं। इसके लिए सर्वे कार्य भी पूरा हो चुका है। कैमरे लगने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जहां अपराध पर लगाम लगेगी, वहीं ग्रामीण भी सुरक्षित रहेंगे। अलवर शहर में विभाग की ओर से करीब 450 कैमरे लगाए गए हैं, जो कि शहर के सबसे व्यस्तम चौराहों, बाजारों, पर्यटक स्थलों, पार्कों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगाए गए हैं। इसमें करीब 65 पीटीजैड कैमरे शामिल हैं, जो कि लंबी दूरी तक चारों तरफ नजर रखते हैं। इसी साल करीब 50 नए कैमरे लगाए जाने हैं। इसके बाद कैमरों की संख्या 500 हो जाएगी। इन कैमरों से पुलिस को भी अनेक आपराधिक मामलों में अपराधियों की पहचान में मदद मिली है।
जगन्नाथ मंदिर पोल परलगेगा कैमरा
अलवर शहर में पुराना कटला जगन्नाथ मंदिर पर पिछले एक साल से विभाग ने पोल लगा दिया है लेकिन फाइबर नहीं डलने के कारण यहां कैमरा नहीं लगाया है। लेकिन अब बीएसएनएल के सहयोग से इस रोड पर फाइबर डाली जाएगी। इसके बाद यहां पर भी पीटीजैड कैमरा लगाया जाएगा, जो कि 360 डिग्री तक देख सकेगा। जगन्नाथ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी हो सकेगी।
ब्लॉक पोल कैमरे
उमरैण 22 65
कठूमर 48 150
गोविंदगढ़ 52 143
थानागाजी 14 46
मालाखेड़ा 24 58
राजगढ 48 125
रामगढ़ 24 59
रैणी 43 101
लक्ष्मणगढ़ 50 187
अभी तक अलवर शहर में ही कैमरे लगाए गए थे, लेकिन अब ब्लॉक व वहां के शहरी क्षेत्रों में भी कैमरे लगाए जाएंगे। यह काम इसी साल पूरा हो जाएगा। इसके लिए सर्वे हो चुका है। शहर में भी 50 नए कैमरे लगाए जाएंगे।