Aapka Rajasthan

Alwar भाजपा मिशन के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं की देंगे जानकारी

 
Alwar भाजपा मिशन के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं की देंगे जानकारी

अलवर न्यूज़ डेस्क, विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सोमवार को बहरोड़ पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा नेताओं की बैठक ली। बैठक में लोकसभा चुनावों पर चर्चा की गई। राठौड़ ने कहा कि हमारा मिशन एक बार फिर 25 सीट का है। हम प्रत्येक बूथ तक पहुंचेगे और केंद सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके बाद राठौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता गांव-गांव जाएगा और 9, 10 तथा 11 फरवरी को एक रात प्रवास करेगा। वह लाभार्थियों से मुलाकात करने के साथ समिति सदस्यों से समन्वय करेगा।

राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में डेढ़ महीने में हमारी सरकार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राजस्थान की सबसे बड़ी ईआरसीपी योजना को पूरा किया है। मध्यप्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय से अपनी अपील वापस ली है। जिसकी डीपीआर बनेगी और राजस्थान के 22 जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा लगाए गए माफिया के आरोप के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि पुरानी बातें हैं। दोबारा वह अगर इस तरह का आरोप लगाएंगे तो जवाब भी देंगे।

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा भारत रत्न पर विवादित बयान पर राठौड़ ने कहा कि मैं समझता हूं कि अगर वह कांग्रेस के इतिहास को पढ़ लेते तो पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने खुद ही भारत रत्न लिया। कांग्रेस की ही इस प्रकार की पद्धतियां रही। इस दौरान भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह भाया, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, जिला संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत भारद्वाज, तिजारा के पूर्व विधायक मामनसिंह यादव, किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव, भाजपा नेता मोहित यादव, डॉ शानू यादव, जिला उपाध्यक्ष रमेश रावत, जिला महामंत्री महासिंह चौधरी, हर्ष यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, एडवोकेट रोहिताश्व यादव, ओपी यादव और देवेन्द्र यादव सहित भाजपाई मौजूद रहे।