Aapka Rajasthan

Alwar फीकी रहेगी देखभाल करने वालों की होली, महीनों से भुगतान नहीं

 
Alwar फीकी रहेगी देखभाल करने वालों की होली, महीनों से भुगतान नहीं 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  होली रंग और उल्लास का त्योहार है। हर कोई इस उल्लास में डूबने को तैयार है, लेकिन जिले के 15 हजार 586 बच्चे ऐसे हैं, जिनकी यह होली फीकी रहने वाली है। इन अनाथ बच्चों को सरकार ने पालनहार योजना में शामिल कर रखा है, लेकिन अभी तक इन्हें पैसा नहीं मिला है, जिसकी वजह से बच्चों के लिए अपना खर्च उठाना मुश्किल हो गया है। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की ओर से पालनहार योजना में दिया जाने वाला बजट आठ माह से नहीं दिया गया हैं। पैसे के लिए ये नौनिहाल विभाग के चक्कर काटने को मजबूर हैं। लेकिन पहले विधानसभा और अब लोकसभा चुनाव के चलते इन्हें राशि मिलना मुश्किल हो रहा है। आवेदन अप्रूव होने के बाद भी राशि खाते में नहीं आई है। जिले में 31 हजार 809 आवेदन हैं, जिसमें से 24 हजार 856 आवेदन अप्रूव हो चुके हैं। इनका भौतिक सत्यापन भी हो चुका है। इसके बावजूद खाते में राशि नहीं आ रही है।

इन्हें मिलता है पालनहार योजना का लाभ : प्रदेश मेें अनाथ ,देखरेख व संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक और बालिकाओं की परिवार में देखरेख व संरक्षण हो सके इसके लिए योजना लागू की गई है। इसमें पालन पोषण करने वाले व्यक्ति को बच्चों की शिक्षा, खाने पीने और कपड़ों की व्यवस्था के लिए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें अनाथ बच्चे, न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दंड, आजीवन कारवास प्राप्त माता पिता के बच्चे, पेंशन प्राप्त कर रही विधवा माता के बच्चे, पुन र्विवाहित विधवा माता के बच्चे, एचआईवी,एडस पीडित माता पिता के बच्चे शामिल है।

पालनहार की संख्या 15546

बच्चों की संख्या 31809

अप्रूवल आवेदनों की संख्या 13164

चाइल्ड अप्रूवल आवेदन 24856

अप्रूवल में अटके आवेदन 15

बच्चों के अटके आवेदन 31

आपत्तियों में अटके आवेदन 163