Aapka Rajasthan

Alwar में चाय नहीं बनाने पर पत्नी और तीन बच्चों की निर्मम हत्या, केस दर्ज

 
Alwar में चाय नहीं बनाने पर पत्नी और तीन बच्चों की निर्मम हत्या, केस दर्ज 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  महिला और तीन बच्चों की हत्या नर्सिंगकर्मी पति ने ही की थी। अलवर के थानागाजी थाने की पुलिस ने मामले का खुलासा कर नर्सिंगकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पत्नी के चाय नहीं बनाने पर आक्रोशित होकर वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद मर्डर को सुसाइड दिखाने की कोशिश की थी।

एक ही बिस्तर पर मिले थे चारों शव

थानागाजी थाने के SHO राजेश मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह दुहार चौगान निवासी मंजू (35) के भाई सुरेंद्र ने जीजा तेजपाल शर्मा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया- बहन मंजू, उसकी बेटी शिवानी (11), दिव्यांशी (7) और बेटे प्रियांशु (6) को जहर देकर मार दिया गया। चारों के शव एक ही बिस्तर पर मिले थे।

चाय की बात पर हुआ था झगड़ा

एसपी आनंद शर्मा ने बताया- पूछताछ में आरोपी तेजपाल ने मर्डर की बात कबूल ली थी। उसने पत्नी को मारने के बाद बच्चों की भी हत्या कर दी और मर्डर को सुसाइड दिखाने की कोशिश की। पूछताछ में आरोपी ने बताया- उसने खेत से घर लौटते समय पत्नी मंजू से चाय बनाने के लिए कहा था। मंजू ने उससे कहा- तुम बच्चों के लिए क्या करते हो जो तुम्हारे लिए चाय बना कर रखूं। इसके बाद वह रात 10 बजे घर पहुंचा और सिलाई कर रही मंजू को तमाचा जड़ दिया। मंजू ने उसकी तरफ पास ही रखा तकिया फेंक कर मारा। इससे तेजपाल गुस्से में आ गया और उसने उसी तकिए से मंजू का मुंह दबाकर हत्या कर दी।

बच्चों को भी मार डाला

आरोपी तेजपाल ने बताया- इसके बाद वह 11 बजे कमरे में सो रहे शिवानी, दिव्यांशी और बेटे प्रियांशु के पास गया। बच्चे गहरी नींद में थे। उसने एक-एक कर तीनों बच्चों का मुंह दबा कर मार डाला। इसके बाद कमरे में ही चारों के शवों को एक साथ सुला कर खुद अपनी मां के कमरे में जाकर सो गया।

उसने बताया- सारी लड़ाई बच्चों को लेकर थी। पत्नी मंजू बार-बार ताने देती थी कि बच्चों के लिए तुमने किया क्या है? तुम नहीं मैं बच्चों को पाल रही हूं।

आरोपी ने सुबह पुलिस के सामने रोने का नाटक भी किया। मर्डर को सुसाइड दिखाने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस की पूछताछ के आगे वह टूट गया।

नर्सिंगकर्मी की पत्नी और 3 बच्चों का शव मिला:बॉडी नीली पड़ गई थी, पिता बोले- मेरी बेटी और मासूमों को जहर देकर मार डाला

नर्सिंगकर्मी की पत्नी और 3 बच्चों का शव बेडरूम में मिला है। सोमवार की रात चारों लोग एक ही कमरे में सोए थे। मंगलवार की सुबह काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो देवरानी कमरे में गई। उसने जगाने की कोशिश की, मगर कोई नहीं उठा। उनकी बॉडी नीली पड़ गई थी। परिवार वाले हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला अलवर से करीब 65 किमी दूर थानागाजी इलाके का है। उधर, महिला के पिता ने पीहर (ससुराल) पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी है।